नाबालिग पर थर्ड डिग्री: रंग लायी अधिवक्ता विनय पांडेय की मुहिम, महराजगंज आयेगी मानवाधिकार आयोग की टीम
महराजगंज के अधिवक्ता विनय पांडेय ने चौकी इंचार्ज द्वारा नाबालिग के खिलाफ थर्ड डिग्री का इस्तेमाल करने के खिलाफ राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। आयोग जल्द ही इस मामले की जांच के लिये महराजगंज पहुंचेगी।
महराजगंज: अधिवक्ता एवं मानावाधिकार कार्यकर्ता विनय पांडेय ने पनियरा थाने के तहत एक चौकी प्रभारी द्वारा नाबालिक बच्चे के खिलाफ थर्ड डिग्री का इस्तेमाल करने को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। मानवाधिकार आयोग ने इस शिकायत को स्वीकार कर लिया है। आयोग की टीम मामले की जांच के लिये अब कभी भी जिले के पनियरा थाने में आ सकती है।
यह भी पढ़ें: महराजगंज: थाने में नाबालिग पर थर्ड डिग्री, एसपी ने चौकी इंचार्ज को किया निलंबित
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: थाने में नाबालिग पर थर्ड डिग्री, एसपी ने चौकी इंचार्ज को किया निलंबित
इस मामले में महराजगंज के पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने तत्काल प्रभाव से मुजुरी चौकी के प्रभारी के एन शाही को निलम्बित कर दिया था।
यह भी पढ़ें |
मानवाधिकार कार्यकर्ता विनय पांडेय का प्रयास लाया रंग, गोरखपुर में कूड़े के ढेर से मिली मुक्ति
यह भी पढ़ें: सैनिकों के अपमान पर मानवाधिकार कार्यकर्ता ने विद्या बालन को भेजा कानूनी नोटिस
पान्डेय ने राष्ट्रीय मानवाधिकार में 19 नवम्बर को शिकायत दर्ज की थी, जिसमे आज मानवाधिकार आयोग ने 3559/24/49/27 के तहत केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।