महराजगंज: कमल हासन के खिलाफ ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट विनय पांडेय ने किया कोर्ट केस

डीएन संवाददाता

अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में रहने वाले दक्षिण भारतीय अभिनेता कमल हासन के खिलाफ महराजगंज के अधिवक्ता और ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट विनय पांडेय ने सीजेएम कोर्ट में केस फाइल किया है।

ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट  विनय पांडेय
ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट विनय पांडेय


महराजगंज: हिन्दू और भगवा आतंकवाद संबंधी विवादित बयान देकर दक्षिण भारतीय अभिनेता कमल हासन चारों तरफ से घिरते जा रहे है।   महराजगंज के अधिवक्ता और मानवाधिकार कार्यकर्ता विनय पान्डेय ने कमल हासन के खिलाफ इसी मामले में सीजेएम कोर्ट में मुकदमा दाखिल किया है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: कोतवाल से नही संभल रही कोतवाली, बीच बाजार में चोरी से व्यापारियों में दहशत

यह भी पढ़ें | महराजगंज: आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कोचिंग सेंटर के संचालक विवादों में, अधिवक्ता विनय कुमार पांडे ने की गिरफ्तारी की मांग

विनय कुमार पान्डेय की दलीलों को न्यायालय ने सुनते हुए मुकदमे को स्वीकार कर लिया है। इस मामले की सुनवाई की तारीख 16 नवम्बर को तय की गयी है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: मधवलिया गोसदन का डीएम ने किया दौरा, नवनिर्मित शिव मंदिर में की पूजा

यह भी पढ़ें | सैनिकों के अपमान पर मानवाधिकार कार्यकर्ता ने विद्या बालन को भेजा कानूनी नोटिस

कुछ दिनों पहले अभिनेता कमल हासन ने एक विवादित बयान में हिन्दू और भगवा आतंकवाद संबंधी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उनके इस बयान से करोड़ों हिन्दुओं की धार्मिक भावना पर आघात पहुंचा है। इसी बात को लेकर अधिवक्ता और मानवाधिकार कार्यकर्ता विनय पान्डेय ने माननीय मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सीजेएम के न्यायालय में धारा 500, 511, 298, 295(ए) 505सी आई पी सी के तहत मुकदमा दाखिल किया है। 










संबंधित समाचार