महराजगंज: नेपाली टैंकर ने साईकिल सवार को कुचला, गुस्साये लोगों ने लगाई आग

डीएन संवाददाता

भारत-नेपाल सीमा के पास साइकिल सवार को कुचल कर भाग रहे टैंकर को गुस्साये लोगों ने आग लगा दी। नेपाल के इस पेट्रोल टैंकर में भयंकर आग लगने से विस्फोटक स्थिति हो गयी जिससे सोनौली कस्बे में अफरा-तफरी मच गयी।



महराजगंज: भारत-नेपाल सीमा के पास साइकिल सवार को कुचल कर भाग रहे टैंकर को गुस्साये लोगों ने आग लगा दी। नेपाल के इस टैंकर में भयंकर आग लगने से विस्फोटक स्थिति हो गयी और सोनौली कस्बे में अफरा-तफरी मचने लगी। नेपाल की फायर सर्विस की गाड़ी ने किसी तरह आग पर काबू पाया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें | धानी, घुघली, अगया में आग ने मचाया भीषण तांडव, मची अफरा तफरी

यह भी पढ़ें | Road Accident: राजमार्ग पर ट्रक और टैंकर में टक्कर के बाद लगी भीषण आग, तीन लोगों की जलकर मौत, एक घायल

जानकारी के मुताबिक सोनौली कस्बे में गोरखपुर जा रहे नेपाली नम्बर के एक टैंकर ने साइकिल सवार व्यक्ति को कुचला और भागने लगा। साईकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। वहां मौजूद गुस्साए लोगों ने पैट्रोल टैंकर को आग लगा दी। गनीमत यह रही कि यह टैंकर खाली था। आग लगने से सोनौली कस्बे में अफरा-तफरी मचने लगी  और इंडिया-नेपाल रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया। नेपाल की फायर सर्विस की गाड़ी ने आग पर किसी तरह काबू पाया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
 










संबंधित समाचार