महराजगंज: गाड़ियों समेत दुकानों को क्षतिग्रस्त कर इस तरह मौत के मुंह में समाया टैंकर ड्राइवर

डीएन ब्यूरो

अनियंत्रित टैंकर ने बाइपास रोड़ पर कुछ गाड़ियों को जबरदस्त टक्कर मारी। जिसके बाद चालक वहां से भागने की फिराक में तेजी गति से आगे बढा लेकिन मौत के मुंह में समा गया। पढिये, पूरी खबर..

क्षतिग्रस्त टैंकर
क्षतिग्रस्त टैंकर


सिसवा बाजार (महराजगंज): सिसवा कस्बे में कल बीती रात गोल्डन सिनेमा बाइपास रोड़ पर एक टैंकर अनियंत्रित हो गया। बेकाबू टैंकर ने पहले वहां स्थित गैराज के सामने खड़े दो वाहनों को टक्कर मारकर क्षत्रिग्रस्त किया और उसके बाद भागने के फिराक में बिजली के पोल को क्षतिग्रस्त करते हुए ग्राम बन्नी ढाला के पास एक दुकान में जा घुसा। इस हादसे में टैकर चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब 12 बजे एक टैंकर सिसवा कस्बे के गोल्डेन बाइपास रोड़ पर सिसवा से घुघली की तरफ जा रहा था। अनियंत्रित टैंकर ने बाइपास रोड़ पर स्थित रवि डेन्टर के गैराज के सामने खड़ी राजीव चौधरी व मंटू जायसवाल की चार पहिया गाड़ियों और एक बिजली के खम्भे को जबरदस्त टक्कर मारी। जिसके बाद चालक वहां से भागने की फिराक में तेजी गति से आगे चलता गया। तेज रफ्तार टैंकर सिसवा से लगभग आठ किलोमीटर दूर अनियंत्रित होकर ग्राम बन्नी ढाबा पर रोड़ किनारे एक दुकान में जा घुसा। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: ट्रक चालक के नशे ने ली युवक की जान, युवक की मौत से आक्रोशित लोगों का सड़क पर फूटा गुस्सा, देखिये वीडियो

तेज रफ्तार टैंकर की टक्कर से दुकान का अगला का हिस्सा ढह गया, जिसके नीचे दबने और टक्कर से चोट लगने के कारण चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची कोठीभार पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद टैंकर का दरवाजा तोड़कर मृतक चालक को किसी तरह बाहर निकाला। पुलिस ने ड्राइवर के शव को पीएम के लिए भेज दिया। इस दुर्घटना में जहां टैंकर चालक की मौत हो गयी, वही टैंकर के दुकान में घुसने से कई दुकानों को नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज में दर्दनाक सड़क हादसा..खाई में जा गिरी कार, तीन लोगों की मौत

कोठीभार थानाध्यक्ष बिहागड़ सिंह यादव ने कहा की मृतक टैंकर चालक की पहचान छोटेलाल यादव, बलिया निवासी के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
 










संबंधित समाचार