महराजगंज: युवक को बंधक बनाकर जान से मारने का प्रयास, क्षेत्र में पुलिस फोर्स तैनात, दूसरे पक्ष के दो दर्जन आरोपियों पर मुकदमा, जानिये पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद में एक युवक को बंधक बनाकर जान से मारने का प्रयास किये जाने का गंभीर मामला सामने आया है। घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंची। दो दर्जन से अधिक आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद में एक युवक को बंधक बनाकर जान से मारने का प्रयास किये जाने का गंभीर मामला सामने आया है। मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंची। शांति व्यस्था बनाये रखने के लिये क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस ने इस मामले में दूसरे पक्ष के सात नामजद अभियुक्तों समेत दो दर्जन से अधिक आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले में आगे की पुलिस कार्रवाई जारी है।
यह घटना महाराजगंज के थाना श्यामदेउरवा के ग्राम बुद्धिराम की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि एक युवक को वहां के कुछ मुस्लिमों ने बंधक बनाकर जान से मारने की कोशिश की। युवक बुरी तरह घायल है और उसे इलाज के लिये अस्पताल भेजा गया है। मामले में किसी अपराधी की अब तक गिरफ्तारी न होने से स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है।
सोमवार दोपहर 2.34 बजे एक ट्विटर यूजर, जिसका हैंडल @haveli4rt है, ने इस बारे में पुलिस से ऑनलाइन शिकायत की और आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर पुलिस से नाराजगी जतायी। ट्विटर यूजर ने यह भी लिखा कि मामले में अब तक किसी अपराधी की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई, जो प्रशासन पर बड़ा सवाल खड़ा करता हैं। महराजगंज पुलिस ने अपने अपने वैरीफाइड ट्विटर हैंडल से उक्त व्यक्ति की शिकायत का जबाब दिया है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: प्रेम प्रसंग को लेकर रजिस्ट्रार ऑफिस में जमकर मारपीट, युवती समेत दो के बीच चले लात-घूसे, जानिये पूरा मामला
महराजगंज पुलिस ने अपने जबाव में लिखा कि ग्राम बुद्धिरामपुर में रहने वाले हरेंद्र यादव पुत्र द्विगविजय नाथ यादव का गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कल यानि 19 सिंतबर को पुरानी रंजिश को लेकर कुछ मुस्लिम युवक खुन्नस में हरेंद्र यादव को लड़की के पिता उस्मान अली के घर लेकर गये। जहां उसके साथ मारपीट की गई और उसे गाली दी गई।
पुलिस का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी समेत पुलिस भारी फोर्स के साथ तत्काल मौके पर पहुंची। मारपीट में घायल हरेंद्र यादव को इलाज के लिये स्वास्थ्य केंद्र परतावल भेजा गया। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये पर्याप्त संख्या में पुलिस बल ड्यूटी पर लगाया गया है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: स्कूल जा रही छात्रा से छेड़खानी, आरोपी युवक की जमकर धुनाई, पुलिस को सौंपा, मुकदमा दर्ज
पुलिस का कहना है कि हरेंद्र यादव पुत्र द्विगविजय नाथ यादव की लिखित तहरीर पर श्यामदेउरवा थाने में 7 नामजद अभियुक्तों और 25 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में पुलिस की आगे का कार्रवाई जारी है।