महराजगंज: रिकाउंटिंग में भरत लाल 3 वोट से विजयी
सिसवा ब्लाक के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतगणना में ग्राम सभा पोखरभिंडा में प्रधान पद पर दो प्रत्याशियों के मत बराबर हो जाने पर रविवार की सुबह एसडीएम व सीओ की मौजूदगी में फिर मतों की रिकाउंटिंग करानी पड़ी। जिसमें भरतलाल 3 मत पाकर विजयी हुए।
महराजगंज: सिसवा ब्लाक के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतगणना में ग्राम सभा पोखरभिंडा में प्रधान पद पर दो प्रत्याशियों के मत बराबर हो जाने पर रविवार की सुबह एसडीएम व सीओ की मौजूदगी में फिर मतों की रिकाउंटिंग करानी पड़ी। जिसमें भरतलाल 3 मत पाकर विजयी हुए।
बताते चले कि सिसवा विकासखंड के ग्राम सभा पोखरभिन्डा के दो प्रत्याशी आंनद कुमार व भरत लाल को मतगणना के दिन 351- 351 मत मिले।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: डाइनामाइट न्यूज की खबर का असर, मतगणना में शामिल होने वालों के लिये RT- PCR टेस्ट के नियम में बदलाव, जानिये नया आदेश
जिसके बाद आर.ओ. द्वारा देर रात वोटों की पुनः गिनती कराने का प्रयास किया गया। लेकिन दोनों प्रत्याशियों के आपस में सहमति न बनने के चलते स्थिति बिगड़ने लगी।
जिस पर प्रशासन ने हल्का बल प्रयोग कर गांव की मत पेटियों को अलग कमरे में रखवा दिया। अगले दिन सोमवार को सुबह निचलौल एसडीएम रामसजीवन मौर्य व क्षेत्रधिकारी डी.के. उपाध्याय मतगणना परिसर में पहुंचे। अधिकारियों ने दोनों प्रत्याशियों को मतगणना स्थल पर बुलाकर अपने सामने रिकाउंटिंग करवाया। जिसमें भरतलाल को 3 मतों से जीत मिली। और उसके बाद उन्हें प्रमाण पत्र दिया गया।
यह भी पढ़ें |
UP Panchayat Polls: मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए करानी होगी कोविड-19 की जांच, सीडीओ ने जारी किए आदेश