मतगणना से पहले महराजगंज में गर्मायी राजनीति, सपा का आरोप बृजमनगंज ब्लाक में धांधली की है योजना
मतगणना में अब 13 घंटे का ही वक्त रह गया है लेकिन इस बीच राजनीति तेज हो गयी है। डाइनामाइट न्यूज़ विशेष:
![बृजमनगंज ब्लाक में धांधली की योजना का आरोप](https://static.dynamitenews.com/images/2021/05/01/prior-to-the-counting-of-votes-hot-politics-in-maharajganj-sps-charges-are-rigged-in-brijmanganj-block/608d672daf213.jpg)
महराजगंज: समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन ने आरोप लगाया है कि जिला प्रशासन बृजमनगंज ब्लॉक में धांधली कराना चाहता है।
![](/images/2021/05/01/prior-to-the-counting-of-votes-hot-politics-in-maharajganj-sps-charges-are-rigged-in-brijmanganj-block/paLhJQvMnmwMWENf5PITkoaaOWd5JQHswvyro1Zu.jpg)
यहा कारण है कि मतगणना स्थल पर काउंटर जमीन से 6 फीट ऊपर बनाया गया है, ऐसे में मतगणना अभिकर्ता कुछ देख नहीं सकता।
यह भी पढ़ें |
UP Panchayat Polls: मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए करानी होगी कोविड-19 की जांच, सीडीओ ने जारी किए आदेश
जब इस बारे में लोगों ने बीडीओ से बात की तो उन्होंने कहा कि काउंटर नीचे नहीं होगा, जिसके बाद स्थानीय राजनीति गर्मा गयी है।
खबर लिखे जाने तक तमाम प्रत्याशी धरने पर बैठे थे और मौके पर तहसीलदार पहुंचे हुए हैं।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज जिले में निचलौल एसडीएम रामसजीवन मौर्या की गुंडागर्दी, मतगणना केन्द्र पर गरीब का पलटा ठेला