महराजगंज: सिसवा बाज़ार के नवनिर्मित कस्तूरबा गांधी छात्रावास का बीएसए ने किया निरीक्षण
सिसवा बाजार के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के नवनिर्मित छात्रावास का निरीक्षण करने गुरुवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी पहुंचे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
सिसवा बाज़ार (महराजगंज): सिसवा बाजार के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के नवनिर्मित सौ शय्या का छात्रावास का निरीक्षण करने गुरुवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी पहुंचे।
निरीक्षण के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी ने माध्यमिक विद्यालयों के कायाकल्प को लेकर बीडीओ अर्जुन चौधरी व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि धीरेंद्र प्रताप सिंह से भी चर्चा की।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: सिसवा बाजार से गिरफ्तार हुए दो वाहन व गांजा तस्कर, चोरी की बाइक, गांजा समेत बरामद हुए कारतूस, जानें पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान जर्जर भवनों को चिन्हित करने के लिये अपने मतहतों को निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: नवीनीकरण न होने पर भड़के अनुदेशकों का BSA ऑफिस पर प्रदर्शन
इसके साथ ही उन्होंने सिसवा बीआरसी से जुड़ी समस्याओं की भी जानकारी ली और देर से विद्यालय पहुंचने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही करने को कहा।
उन्होंने ये भी कहा कि सभी विद्यालयों से प्रणाम पत्र मांगा जायेगा की उस विद्यालय में कोई संबद्ध शिक्षक है या नहीं।