महराजगंज: गरीबों के आशियाने पर बुलडोज़र कार्रवाई से पनियरा में मचा कोहराम

डीएन ब्यूरो

यूपी के महराजगंज जनपद में नवनिर्मित नगर पंचायत पनियरा निवासी गरीबों के आशियाने पर बुलडोजर चलने से कोहराम मचा हुआ है। यहां के लोगों की रातों की नींद उड़ गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: जनपद के नवनिर्मित नगर पंचायत पनियरा के नगरवासी इन दिनों बेहद भयभीत और चिंतित है। दरअसल, यहां गरीबों के आशियाने पर बुलडोज़र कार्रवाई से कोहराम मचा हुआ है। यहां कई घरों पर नोटिस चस्पा किया गया है। शासन-प्रशासन द्वारा 5 दिन के अंदर इन आशियानों को खाली कर तोड़ने का नोटिस लगाया है। इस बुलडोज़र कार्रवाई से यहां के लोगों की नींद उड़ी हुई है। 

घरों को तोड़ने का नोटिस लगने से सभी का कलेजा पसीजा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक नगर पंचायत पनियरा में वर्षों से आरक्षित और खलिहान की जमीन में कई गरीब लोग आशियाना बनाकर जैसे तैसे जीवन यापन कर रहे है। यहां कई ऐसे लोग हैं, जिनके पास इस आशियाने के अलावा न तो कोई जमीन है और न ही रहने का कोई दूसरा ठिकाना। इन लोगों ने खून पसीने की जीवन भर की कमाई अपना आशियाना खड़ा करने में लगा दिया है।  

यह भी पढ़ें | महराजगंज: पनियरा नगर पंचायत के चेयरमैन और ईओ आमने-सामने, गहराया विवाद, सभासदों ने किया बैठक का बहिष्कार

नगर के दलित मोहल्ले में अब शासन-प्रशासन द्वारा 5 दिन के अंदर उनके आशियाने को खाली कर तोड़ने का नोटिस जारी किया गया है। घरों पर नोटिस चस्पा होने के बाद इन लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई है। पीडितों के आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। लोगों के घरों में चूल्हा तक भी नहीं जल रहा है। उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा है कि 5 दिन के अंदर अपने उस आशियाने को कैसे खाली करेंगे। 

लोगों की मांग- पुनर्वास न होने तक रोकी जाए बुल्डोजर कार्रवाई

नोटिस से भयभीत नगर वासियों ने पुनर्वास होने तक बुलडोजर कार्रवाई को रोकने की मांग की है।  

यह भी पढ़ें | चेयरमैन अपडेट: घुघुली में निर्दलीय संतोष आगे, परतावल में बसपा आगे, पनियरा में भाजपा आगे, चौक में निर्दलीय संगीता आगे



डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में नगरवासियों ने बताया कि यहां के सभी लोग नगर के सबसे गरीब, असहाय और भूमिहीन लोगों में शामिल हैं। उनके पास इस आशियाने के अलावा न तो कोई जमीन नहीं है और न ही कोई आवास। ऐसे में नगर पंचायत प्रशासन द्वारा पुनर्वास कराए बिना यदि उनके आशियाने को ध्वस्त कर दिया जाता है, तो वे कहां जाएंगे।  नगर वासियों ने इस ज्ञापन के माध्यम से शासन-प्रशासन से मांग किया है कि सबसे पहले सरकार उन्हें रहने की व्यवस्था कराएं।










संबंधित समाचार