महराजगंज: पनियरा नगर पंचायत के चेयरमैन और ईओ आमने-सामने, गहराया विवाद, सभासदों ने किया बैठक का बहिष्कार
महराजगंज जनपद के पनियरा नगर पंचायत के चेयरमैन और ईओ का विवाद खुलकर सामने आ गया है। मामले को लेकर आरोप-प्रत्यारोपों का दौर जारी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: पनियरा नगर पंचायत में चेयरमैन और ईओ के बीच का विवाद गहरा गया है। सोमवार को विवाद के बाद सभासदों ने बैठक का बहिष्कार कर डाला। सभासदों ने भी कई प्रकार के आरोप लगाये हैं। चेयरमैन उमेश चंद्र जायसवाल और ईओ कनुप्रिया शाही के बीच इस मामले में जुबानी जंग जारी है।
सोमवार को सभासदों ने आरोपों का एक शिकायती पत्र भी अधिशासी अधिकारी को दिया है। मामले को लेकर काफी देर तक गहमागहमी की स्थिति बनी रही।
सभासदों द्वारा दिये गये पत्र में जो आरोप लगाये गये हैं, उनमें सभासदों की समस्याओं को लेकर चेयरमैन द्वारा किसी भी प्रकार से रूचि न लेना, नगर कार्यालय व चेयरमैन द्वारा मनमानापूर्ण व्यवहार करना, जनता की मुख्य समस्याओं का सभासदों द्वारा ध्यान आकृष्ट कराने के बाद भी निदान न करना, सभासदों की सम्मान व प्रतिष्ठा पर अघात पहुंचाना, छह माह बीतने के बाबजूद भी सभासदों द्वारा दिये गये जनहित व विकास के प्रस्तावों की अनदेखी करना जैसे कई मुद्दे शामिल हैं।
यह भी पढ़ें |
चेयरमैन अपडेट: घुघुली में निर्दलीय संतोष आगे, परतावल में बसपा आगे, पनियरा में भाजपा आगे, चौक में निर्दलीय संगीता आगे
सभासदों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया जब तक उनकी समस्याओं का समाधान और उनका सम्मान नहीं किया जाता, तब तक वे नगर पंचायत द्वारा आहूत किसी भी प्रकार का बैठक का बहिष्कार करते रहेंगे।
सभासदों का कहना है कि यदि उनकी समस्यों का समाधान नहीं हुआ तो वे जनहित में धरने पर भी बैठ सकते हैं, जिसकी जिम्मेदारी नगर पंचायत कार्यालय व चेयरमैन की होगी।
इस मामले में अधिशासी अधिकारी कनुप्रिया शाही ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा कि कुछ मुद्दों को लेकर आपसी मतभेद हैं। बैठक का सभासदों ने बहिष्कार कर दिया और बैठक शुरू होने से पहले चेयरमैन भी चले गये।
यह भी पढ़ें |
फरेन्दा और बृजमनगंज चेयरमैन पद पर भाजपा प्रत्याशी आगे, सपा नंबर 2 पर
वहीं चेयरमैन उमेश चंद्र जायसवाल ने डाइनामाइट न्यूज़ कहा कि कोई विरोध नहीं है। सारे आरोप निराधार है। मैंने ऐसा कोई कार्य नहीं किया है, जिससे मेरे उपर आरोप लगे। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत में कुछ लोग अवैध वसूली कर रहे थे, जिसको उन्होंने रोका है।