महराजगंज: कोविड संक्रमितों की नहीं अटकेंगी सांसें, कल मिल सकता है आक्सीजन प्लांट का तोहफा
कोरोना संक्रमण के संकट में ऑक्सिजन की कमी से टूटूता सांसों को नया बल सकता है। यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो कल तो जनपद वासियों को आक्सीजन प्लांट का तोहफा मिल सकता है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: जनपद में कोविड संक्रमितों को अब ऑक्सिजन के लिये ज्यादा नहीं भटकना पड़ेगा। यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो कल से जनपद वासियों को बैदा का आक्सीजन प्लांट का तोहफा मिल जायेगा। जिले के पनियरा ब्लॉक में स्थित बैदा टोला करमहवा गांव में स्पेशलिटी गैसेस ऑक्सिजन प्लांट के कल से शुरू होने की संभावना है।
डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में इस निजी ऑक्सिजन प्लांट के मालिक सूरजभान चौहान ने कल बुधवार से प्लाटं शुरू होने की जानकारी देते हुए कहा कि यह प्लांट 6 महीने पहले लगाया गया था लेकिन रजिट्रेशन न होने के कारण प्लांट चालू न हो सका। लेकिन अब जिले के अफसरों के सहयोग से आज ही इसके रजिट्रेशन संबंधी दस्तावेज मिले हैं। यदि आज-कल में रॉ मैटेरियल उपलब्ध हो जाएगा तो कल से ही ऑक्सिजन प्लांट चालू हो जाएगा।
यह भी पढ़ें |
Lockdown LIVE: डाइनामाइट न्यूज़ के कैमरे से देखिये महराजगंज जनपद मुख्यालय पर लाकडाउन का क्या है असर?
उन्होंने बताया कि इस प्लांट में 1 घंटे में कम से कम 45 जम्बो टैंक रिफिल हो सकेंगे। कल इस ऑक्सीजन प्लांट का कुछ अधिकारियों ने निरीक्षण कर समीक्षा की। यदि कल से यह प्लांट चालू हो जाएगा तो कोविड मरीजों को ऑक्सीजन भरपूर उपलब्ध हो पायेगा।
इस संबंध में डाइनामाइट न्यूज़ ने जब जिले के सम्बन्धित अफसर से बात करनी चाही तो उनका फोन नहीं उठा।
यह भी पढ़ें |
महाराजगंज में जानिये कोरोना संक्रमितों का ताजा आंकड़ा