महराजगंज: नशे का कॉकटेल, विद्युत पोल से टकराई तेज रफ्तार कार, जानिये क्या हुआ आगे

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद में शिकारपुर-सिंदुरिया मार्ग पर बल्लो खास से परसा गिदही की ओर आने वाली सड़क पर एक कार बिजली के पोल से टकरा गयी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

घंटों लगा रहा जाम
घंटों लगा रहा जाम


शिकारपुर (महराजगंज): जनपद के शिकारपुर-सिंदुरिया मार्ग पर बल्लो खास से परसा गिदही की ओर आने वाली सड़क पर बीती रविवार की रात तेज रफ्तार से आ रही चार पहिया वाहन की ठोकर से विद्युत पोल टूट गया। जिससे चिंगारियां उत्पन्न होने लगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ग्रामीणों के सहयोग से विभाग को दर्जनों बार कॉल करने के बाद विद्युत आपूर्ति कटवाई गई तथा कार को पुलिस के हवाले किया गया।

जानें पूरा मामला 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घुघली थाना क्षेत्र के परसा गिदही गांव के सामने की सड़क के किनारे बीती रात नशे में धुत चालक ने अपनी कार को विद्युत पोल से टकरा दिया। जिससे बिजली का तार बगल के एक घर पर आ गिरा और चिंगारी उत्पन्न होने लगी। परिजनों के चिल्लाने के बाद ग्रामीण इकट्ठा हुए और विभाग को लगातार फोन करने लगे ताकि विद्युत काटी जा सके।

यह भी पढ़ें | महराजगंज में चमत्कार: बारात से लौट रही कार के उड़े परखच्चे, लेकिन बाल-बाल बचे चार लोग

काटी गई लाइन

ग्रामीणों का कहना है कि करीब दो दर्जन बार कॉल करने के बाद फोन रिसीव हुआ और लाइन काटी गयी। कार चालक कार लेकर फरार होने लगे लेकिन ग्रामीणों के सहयोग से 112 नंबर डायल किया गया और मौके पर पुलिस पहुंची तथा कार को कब्जे में लेकर थाने ले गई। 

लगा भीषण जाम 
हादसे के कारण सोमवार की सुबह यहां स्कूल बसें आने लगी और आवागमन बाधित हो गया। ग्रामीणों के फोन पर विद्युत संविदाकर्मी आ गए और तार को काटकर पोल हटाकर आवागमन शुरू करा दिया गया।  

यह भी पढ़ें | अनियंत्रित होकर ट्रक सड़क पर पलटा, बिखरे गेंहू के बोरे, बिजली का पोल टूटा, जानें पूरा मामला

ग्रामीणों की मांग है कि यथाशीघ्र नया विद्युत पोल लगाकर क्षतिग्रस्त तारों को बदलवाकर विद्युत आपूर्ति बहाल कराया जाय।










संबंधित समाचार