महराजगंज: विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में गैरहाजिर होना ADO को पड़ा भारी, CDO ने किया सस्पेंड, कर्मचारियों में हड़कंप

डीएन संवाददाता

विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में गैरहाजिर होने पर सीडीओ ने लक्ष्मीपुर के एडीओ को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

मुख्य विकास अधिकारी ने एडीओ को किया निलंबित (फाइल फोटो)
मुख्य विकास अधिकारी ने एडीओ को किया निलंबित (फाइल फोटो)


लक्ष्मीपुर (महराजगंज): विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में अनुपस्तिथ होना और दायित्वों के प्रति शिथिलता बरतना लक्ष्मीपुर के एडीओ बृजेश त्रिपाठी को महंगा पड़ गया है। सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल ने मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए एडीओ को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ग्राम पंचायत अधिकारी प्रमोद कुमार यादव को अगली तैनाती होने तक एडीओ पंचायत पद के दायित्वों का निर्वहन करने को कहा गया है। सीडीओ की इस कारवाई से ब्लॉक के मनबढ़ और भ्रष्ट कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें | प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीणः सीडीओ ने जारी किया फरमान, आवास चयन में गड़बड़ी करने वालों की अब खैर नहीं

सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल ने कहा कि विकास कार्यों के मामले में गंभीरता न दिखाने वाले कर्मियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कारवाई जारी रहेगी। 

सीडीओ ने यह भी कहा है कि बैठक में अनुपस्थित रहने पर विकास कार्यों की समीक्षा नही हो पाती है, जिसकी वजह से एडीओ को लापरवाह माना गया और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: विकास कार्यो की समीक्षा के दौरान बिफरे जिलाधिकारी, लापरवाह दो सचिवों पर गिरी निलंबन की गाज, जानिये पूरा मामला










संबंधित समाचार