महराजगंज: बीएसए की गैर अनुपस्थिति में CDO ने किया BSA कार्यालय का औचक निरीक्षण, कई मिले अनुपस्थित, जानिये क्या हुआ आगे

डीएन ब्यूरो

यूपी के महराजगंज जनपद में बीएसए कार्यालय में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब सीडीओ वहां औचक निरीक्षण के लिये पहुंचे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बीएसएस कार्यालय का औचक निरीक्षण करते सीडीओ
बीएसएस कार्यालय का औचक निरीक्षण करते सीडीओ


महराजगंज: जनपद के बीएसए कार्यालय में बुधवार को उस समय हडज़कंप मच गया, जब सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल वहां औचक निरीक्षण के लिये पहुंचे। सीडीओ ने यह औचक निरीक्षण बीएसएस आशिष सिंह की गैर मजूदगी में किया, जिससे वहां मौजूद कर्मचारी सकते में आ गये।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक निरीक्षण के दौरान सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल को बीएसए कार्यालय में तमाम खामियां पाई। उन्होंने जब बीएसए के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि वे विद्यालय चेकिंग में गए हैं और जब उपस्थिति रजिस्टर चेक किया तो सीडीओ भी हैरान रह गए।

यह भी पढ़ें | प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीणः सीडीओ ने जारी किया फरमान, आवास चयन में गड़बड़ी करने वालों की अब खैर नहीं

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक निरीक्षण के दौरान तकरीबन आधादर्जन से ज्यादा कर्मचारी ऑफिस में अनुपस्थिति पाए गए। सीडीओ ने तत्काल कार्यवाही करते हुए सभी का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया और आख्या मांगी।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: BSA के निरीक्षण में खुली कस्तूरबा विद्यालयों के शिक्षकों की मनमानी और दुर्व्यवस्था की पोल, हटाई गई वार्डन, जांच के आदेश

सीडीओ ने कुछ बाबुओं के पटल पर हेरा फेरी के मामले में जानकारी मिलने के बाद बीएसए से आख्या मांगी है। सीडीओ की इस कार्यवाही से बीएसए कार्यालय मे अफरातफरी का माहौल रहा।










संबंधित समाचार