महराजगंज: सीएमओ ने कोविड वार्ड का किया निरीक्षण, मॉक ड्रील से व्यवस्थाओं का परीक्षण
महराजगंज के सीएमओ डा. ए.के.श्रीवास्तव सोमवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानी में बने कोविड वार्ड का निरीक्षण किया। माँक ड्रील से अस्पताल की व्यवस्थाओं का भी परीक्षण किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज (धानी बाजार): सीएमओ डा. ए. के. श्रीवास्तव न सोमवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानी में बने कोविड वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण में माँक ड्रिल के तहत अस्पताल की व्यवस्थाओं का भी परीक्षण किया गया। मार्क ड्रिल के माध्यम से कोविड के प्रति स्वास्थ्य कर्मियों की सजगता और तत्परता को परखा गया।
इस मौक पर डा. नीरज सिंह ने खांसी, बुखार व सांस लेने में तकलीफ के साथ आये रोगियों की पीपी किट लिवास में अस्पताल में जांच की। उन्होंने रोगी की बीपी, पल्स, ऑक्सीजन लेवल की जांच करने के बाद मरीज की स्थिति को देखते हुये उसे आई.सी.यू में शिफ्ट कराया। मरीज को ऑक्सीजन देते हुए उसके स्वास्थ्य में सुधार होने पर उपचार की व्यवस्था कर उसे एम्बुलेंस के माध्यम से घर भेजवाया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: फरेंदा पहुंची भारत सरकार की टीम, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ा ये काम किया पूरा
सीएमओ डा. ए. के. श्रीवास्तव ने बताया कि 14 बेडों के कोविड वार्ड का परीक्षण किया गया, जो सुचारू रूप से काम कर रहा है। अस्पताल कोविड मरीजों के उपचार के लिए पूरी तरह तैयार है।
इस मौके पर सी.एच.सी.धानी के अधीक्षक डा. प्रकाश चन्द्र चौधरी, डा.ऐशवरजीत, डा.संजय मिश्रा, फार्मासिस्ट सत्यप्रकाश मिश्रा, प्रदीप त्रिपाठी, राकेश मणि आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: डाइनामाइट न्यूज़ की ख़बर का असर, CMO ने किया दबंग CHC प्रभारी का ट्रांसफर