महराजगंज: फरेंदा पहुंची भारत सरकार की टीम, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ा ये काम किया पूरा
जनपद के फरेंदा-नौतनवां राजमार्ग पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा का भारत सरकार की दो सदस्यीय टीम ने दो दिवसीय एसेसमेंट का कार्य बुधवार को पूरा किया गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फरेंदा (महराजगंज): फरेंदा-नौतनवां राजमार्ग पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा का भारत सरकार की दो सदस्यीय टीम ने दो दिवसीय एसेसमेंट का कार्य बुधवार को पूरा किया गया। इस टीम में छत्तीसगढ़ के रायपुर से आए देवेंद्र गुर्जर एवं चंडीगढ़ से आई डॉ सरोज बाला ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा के कुल 8 विभागों का गहन पर्यवेक्षण किया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज बाढ़: सीएम योगी ने फरेंदा का किया निरीक्षण, बांटी राहत सामग्री
टीम ने पर्यवेक्षण में स्वास्थ्य इकाई के डिलीवरी कक्ष, एनबीएसयू, कोल्ड चेन पॉइंट, किशोर स्वास्थ्य क्लिनिक, आईईसी मटेरियल, इंसेफेलाइटिस वॉर्ड, टीम वर्क की सराहना की गई। वहीं एक्स-रे लैब में जलजमाव से नाखुश दिखाई दिए। इसके अलावा उन्होंने इमरजेंसी वार्ड में आईईसी मटेरियल, दस्तावेज रखरखाव में सुधार करने की नसीहत दी।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: फरेंदा पशु अस्पताल और गौशाला में बड़ी लापरवाही उजागर
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पर्यवेक्षण की तैयारियां लम्बे समय से की जा रही थी जिसकी बागडोर मुख्य चिकित्साधिकारी, मण्डलीय कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद पांडेय एवं जनपदीय सलाहकार डॉ संतोष ओझा ने खुद अपने हाथों में ली थी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों के साथ-साथ अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजेन्द्र प्रसाद एवं राकेश कुमार के काम की भी बहुत सराहना की।