महराजगंज: खराब और गंदा पानी फेंकते हैंडपंप, प्रशासन नहीं ले रहा सुध

डीएन ब्यूरो

जिले के सिसवा विकासखंड के मेहदिया गांव के पूर्वी मोहल्‍ले में हैंडपम्प खराब पड़े हैं। वहीं कई नलों से गंदा और दूषित पानी निकल रहा है लेकिन विभागीय अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की है। जिसको लेकर गांव में पेयजल को लेकर लोग परेशान हैं।

महराजगंज के  सिसवा विकासखंड के एक गांव में खराब पड़ा नल
महराजगंज के सिसवा विकासखंड के एक गांव में खराब पड़ा नल


सिसवा बाजार (महराजगंज): जिले के सिसवा विकासखंड के मेहदिया गांव के पूर्वी मोहल्‍ले में हैंडपम्प खराब पड़े हैं। वहीं कई नलों से गंदा और दूषित पानी निकल रहा है लेकिन विभागीय अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की है। जिसको लेकर गांव में पेयजल को लेकर लोग परेशान हैं। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: भ्रष्टाचार का नायाब मामला.. ई-टेण्डर से पहले ही निर्माण कार्य शुरू, ठेकेदार-विभाग की सांठगांठ उजागर

गौरतलब है कि महेदिया गांव के बड़ा टोले में  हैंडपंप खराब है। वहीं उसी गांव के पूरब टोले पर कुछ नलों से गंदा और दूषित पानी निकल रहा है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: सरकारी दफ्तरों की धूल भरी फाइलों में होता रहा विकास, 'माननीयों' से चुनाव दर चुनाव छले जाते रहे सिसवा के मतदाता

गांव निवासी हरिकेश यादव का कहना है कि गांव में हैंडपंप खराब होने की शिकायत अधिकारियों से की गई है लेकिन अभी तक ठीक नहीं कराया गया है। जिसके कारण इस भीषण गर्मी मे पेयजल के लिए ग्रामीणों को समस्‍या का सामना करना पड़ रहा है। 










संबंधित समाचार