महराजगंजः पीड़ितों को साइबर क्राइम टीम ने दिलाई बड़ी राहत, खाते में वापस पहुंचे पैसे

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 7 पीड़ितों के खाते से फर्जी लिंक भेजकर ठगी की गई थी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

ख़ुशी जाहिर करते पीड़ित
ख़ुशी जाहिर करते पीड़ित


महराजगंजः (Maharajganj) आए दिन ठगी के नए-नए हथकंडे अपनाकर साइबर ठग (Cyber Fraud) सीधे सादे और कम जागरुक लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। कभी फोन पर लिंक भेजकर, तो कभी सोशल मीडिया (Social Media) पर कमाई का आफर देकर, कभी बिजली का बिल जमा न होना तो कभी अपराध में फंसाने का डर दिखाकर साइबर ठग अपनी दुकान चला रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार साइबर ठगी का शिकार हुए करीब आधा दर्जन से अधिक पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना (SP Somendra Meena) से शिकायत (Complaint) की। इस पर पुलिस अधीक्षक ने साइबर थाना की टीमों को जल्द से जल्द खुलासा करने के निर्देश दिये थे।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: फरेंदा थाने में तैनात दारोगा पर फरियादियों से बदतमीजी का आरोप, तहसीलदार के अर्दली को बनाया मुजरिम, जानिये पीड़ितों की जुबानी, दारोगा की शर्मसार करने वाली कहानी

जानें पूरा मामला 

नोडल अधिकारी साइबर क्राइम थाना/अपर पुलिस अधीक्षक आतिश सिंह, क्षेत्राधिकारी फरेन्दा अनिरूद्ध कुमार सिंह एवं साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक सजनू यादव की टीम ने अगस्त माह में साइबर फ्रॉड के शिकार हुए सात पीड़ितों को कुल 1,42,000 रुपये की राशि वापस कराई। साइबर ठगों ने सोशल मीडिया पर फर्जी लिंक भेजकर और व्यक्तिगत डेटा हैक करके पीड़ितों के साथ धोखाधड़ी की थी। साइबर क्राइम टीम ने कार्रवाई करते हुए उक्त राशि को पीड़ितों के खातों में पुनः जमा किया। इस पर पीड़ितों ने आज अपनी खुशी व्यक्त की और पुलिस टीम को धन्यवाद दिया।

यह भी पढ़ें | महराजगंज के युवक ने विदेश भेजने के नाम पर दर्जनों लोगों से की लाखों की ठगी, गोरखपुर, कुशीनगर समेत यूपी के कई जिलों के युवाओं को बनाया शिकार

इन पीड़ितों की रकम हुई वापस

अभिषेक विश्वकर्मा पुत्र प्रतोष विश्वकर्मा निवासी ग्राम बरवाखुर्द थाना घुघली से कुल फ्रॉड 10000 रूपए तथा ममता साहनी थाना कोतवाली से कुल फ्रॉड 9500 रूपए वापस कराए गये। देवेश राय पुत्र स्व. श्रीनिवास राय निवासी सक्सेना नगर थाना कोतवाली जनपद महराजगंज से कुल फ्रॉड 10500 रूपए तथा मगवती पुत्री सरवन निवासी राज्य तमिलनाडू भारत से कुल फ्रॉड रू 30000, शिल्पी सिंह निवासी गोमती नगर लखनऊ हाल पता राजीव नगर थाना कोतवाली जनपद महराजगंज कुल फ्रॉड रू0 6000 रूपए, मोहम्मद अली पुत्र कुतुबद्दीन निवासी लक्ष्मीपुर देउरवा थाना भिटौली से कुल फ्रॉड 47000 रूपए, अजय शर्मा पुत्र प्रद्दुमन जमुई पण्डित थाना निचलौल जनपद महराजगंज कुल फ्राड 29000 रूपए  वापस कराए गये। 










संबंधित समाचार