महराजगंज के युवक ने विदेश भेजने के नाम पर दर्जनों लोगों से की लाखों की ठगी, गोरखपुर, कुशीनगर समेत यूपी के कई जिलों के युवाओं को बनाया शिकार

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जनपद से ठगी और धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है। महराजगंज के एक युवक पर यूपी के कई जिलों के लोगों के साथ ठगी करने आरोप है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



महराजगंज: जनपद से ठगी और धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है। महराजगंज के एक युवक पर कुशीनगर, गोरखपुर समेत यूपी के कई जिलों के लोगों के साथ ठगी करने आरोप है। आरोप है कि महरांजगंज के युवक ने कई लोगों से विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ठगी के शिकार हुए लोगों ने अब महराजगंज में अपना डेरा डाल लिया है। पीड़ितों ने जिला प्रशासन को पत्र देकर इस मामले की शिकायत की है और कार्यवाही की मांग की है।  

मिली जानकारी के अनुसार, ठगी के शिकार हुए लोगों में गोरखपुर जिले के गुलहरिया निवासी कन्हैया लाल चौहान, कुशीनगर जनपद निवासी सागर सिंह और बड़हरा नागा जिला कुशीनगर निवासी आदित्य मिश्रा शामिल है। इन सभी पीड़ितो ने आज महराजगंज के जिला प्रशासन को लिखित शिकायती पत्र देकर जालसाज विशाल प्रजापति के खिलाफ सख्त कर्रवाई करने की मांग की है। 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: विदेश भेजने के नाम पर ठगी के शिकार हुए लोगों ने लगाई न्याय की गुहार

पीड़ितों ने शिकायती पत्र में लिखा कि जनपद के कोठीभार थाना क्षेत्र के कामता काईमा के निवासी विशाल प्रजापति पुत्र हरिलाल प्रजापति ने हम लोगों को विदेश भेजने के नाम पर लाखों रूपए की ठगी की है। विशाल प्रजापति ने हर एक व्यक्ति के लिए 95000 हजार चार्ज किया। आरोपी ने विदेश भेजने के नाम पर दर्जन भर से ज्यादा लोगों से पैसा लेकर फरार हो गया है। 

पीड़ितों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि आरोपी विशाल ने उन्हें मॉरिस भेजने के नाम पर हर एक व्यक्ति से 95 हजार लिए थे। इन पैसों में मेडिकल के 3500, कोविड जांच के 1500 और जरूरी कागजात के चार्ज शामिल थे। 

डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुए पीड़ितों ने यह भी कहा कि वे लोग एक ऐप के जरिये विशाल से मिले थे। उन्होंने पैसों का भुगतान कैश और बैंक ट्रांसफर के जरिए से किया था।  

यह भी पढ़ें | महराजगंज: शिक्षा मित्रों ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज़िला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, जानिये क्या कहा

पीड़ितों ने बताया कि जब वो लोग आरोपी के घर गए तो वहां मौजूद लोगों ने कहा कि वो घर पर नहीं है। फोन करने पर आरोपी गाली और धमकियां देता है। 










संबंधित समाचार