महराजगंजः निचलौल में बस डिपो निर्माण की उठी मांग, CM से मिले सिसवा विधायक
महराजगंज जनपद के सिसवा विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर अपने क्षेत्र में विकास को लेकर कई मांगें उनके समक्ष रखी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
![मुख्यमंत्री से मिले सिसवा विधायक](https://static.dynamitenews.com/images/2024/08/22/maharajganj-demand-raised-for-construction-of-bus-depot-on-ppa-model-in-nichlaul-siswa-mla-met-the-chief-minister/66c755857f998.jpg)
सिसवा बाजार (महराजगंज): महराजगंज जनपद के सिसवा विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर अपने क्षेत्र में विकास को लेकर कई मांगें उनके समक्ष रखी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पहली और वरिष्ठता के क्रम में सिसवा विधायक प्रेमसागर पटेल ने निचलौल बस डिपो के नाम से 15 एकड़ में पीपीए माडल पर डिपो निर्माण की मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखी।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः बिना अनुमति निर्माण कार्य कराने पर प्रधान, सचिव को डीपीआरओ ने भेजी नोटिस
यह भी उठाई प्रमुख मांगें
सिसवा विधायक ने मुख्यमंत्री से मिलकर क्षेत्र की तमाम समस्याओं को उनके सामने रखा। उन्होंने पंचमुखी शिव मंदिर में भव्य विकास, आधुनिक शौचालय, बड़ा गेट, धर्मशाला, विश्राम गृह की मांग उठाई। इसके अलावा उन्होंने इंडो नेपाल सीमा के बहुआर चौकी को थाना घोषित करने की भी मांग रखी है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: CM योगी ने चौक सोनड़ी देवी मंदिर में की पूजा-अर्चना, लिया आशीर्वाद, देखिये खास VIDEO