महाराजगंज: बृजमनगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का डिप्टी सीएमओ ने लिया जायजा, दिया दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन

डीएन ब्यूरो

महाराजगंज जिले के बृजमनगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी का डिप्टी सीएमओ ने जायजा लिया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर:



बृजमनगंज (महाराजगंज): नगर पंचायत बृजमनगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी पर डॉक्टरों की घोर लापरवाही और गैर मौजूदगी से नवजात शिशु की हुई मौत के मामले में एक नया अपडेट सामने आया है। इस मामले में डिप्टी सीएमओ डॉ प्रसाद बृजमनगंज के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लेने पहुंचे और दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। 

डिप्टी सीएमओ डॉ प्रसाद ने कहा कि जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, नगर पंचायत बृजमनगंज के देवगढ़ में शाहाबाद के रहने वाले प्रदीप कुमार भारती की गर्भवती पत्नी शीला देवी को 4 दिसंबर की सुबह 8 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां बच्चे की डिलवरी के बाद नवजात की मौत की हो जाती है। 

यह भी पढ़ें | महाराजगंज: संदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिक लड़की का शव दुपट्टे से लटका मिला, घर में मचा कोहराम

इस मामले में परिजनों का कहना है भर्ती के दौरान अस्पताल में कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था। एनएम स्वर्ण लता ने उनका हल्का-फुल्का ट्रीटमेंट किया और अपने काम में व्यस्त हो गई महिला दर्द से तड़पती रही। उसके बाद उनकी ड्यूटी खत्म हो गई और चार्ज दूसरी डॉक्टर ने ले लिया, लगभग 3 बजे के करीब बच्चे का जन्म हुआ। लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही बरतने के कारण बच्चे की जान चली गई। 

मृतक नवजात के पिता ने बताया कि, उसने डॉक्टरों को काफी बार कॉल किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। 

पीड़ित का ये भी आरोप है कि अस्पताल में दवाईयां मौजूद होने के बवाजूद उन्हें नहीं दी गई। पीड़ित ने कहा कि दवाइयों का स्टॉक मौजूद होने पर फार्मासिस्ट राजेश पांडे ने यह कहकर भगा दिया गया की काउंटर बंद हो चुका है। यहां कोई दवा नहीं है। 

यह भी पढ़ें | महराजगंजः बृजमनगंज प्लेटफार्म पर दर्दनाक हादसा, अनुराधा के दोनों पैर कटे

लेकिन वहीं दूसरी तरफ दवा को अस्पताल प्रशासन के द्वारा CHC के कंपाउंड में पूरी दवा को काफी दिनों से भूमि दोज किया जा रहा था। जो कि 8 अगस्त 2023 तक कि वैलिड है।  डिप्टी सीएमओ के सामने सभी दवांओं को गड्ढे से खोद कर बाहर  निकला गया। जिसे देखने के बाद डिप्टी सीएमओ ने कहा कि, यह काम जिसने भी किया है। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएंगी। 

इस मामले को लेकर समाज सेवक शशि भूषण अग्रहरि, विनोद जायसवाल जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राहुल शर्मा ने कहा की इस पर कार्यवाही स्वास्थ्य विभाग नहीं करेंगी और जो दोषी है उसको सस्पेंड नहीं करेगी तो हम लोग यहां पर बड़े आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।










संबंधित समाचार