महराजगंज: सड़क पर बह रहा नाली का गंदा पानी, जिम्मेदार मौन
स्वच्छता अभियान प्रधानमंत्री का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसे लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के सभी विभाग लगातार जागरूक करते रहते हैं। हालांकि जिले के सिसवा कस्बे में गंदे पानी की निकासी को लेकर लगातार समस्याएं बनी हुई हैं लेकिन स्थानीय स्तर से लेकर प्रशासन तक कोई भी इसकी सुध लेने को तैयार नहीं है।
सिसवा (महराजगंज): सिसवा कस्बे के वार्ड संख्या एक जैनी छपरा में जलनिकासी की समुचित सुविधा नहीं होने से नाली का पानी सड़क पर बह रहा है। जिससे आने जाने वालों को दिक्कत होती है साथ ही बीमारियों के फैलने का डर भी रहता है।
यह भी पढ़ें: बदहाल स्वास्थ्य केंद्र का महीनों से नहीं खुला ताला, कचरे से पटा पड़ा परिसर
तकरीबन एक दशक पहले नगर पंचायत के पोखरी पर अतिक्रमण के बाद विवाद के कारण मोहल्लेवासियों ने जल निकासी के लिए सड़क पर एक नाली बना दी थी। वर्षों बीतने के बाद भी नाली का पक्कीकरण नहीं हुआ न ही पानी निकास की कोई समुचित व्यवस्था नहीं हो पाई है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: स्वच्छता अभियान की उड़ी धज्जियां, मेन रोड पर लगा कूड़े का ढेर
सड़क पर बनी नाली से लोगों को आने-जाने में समस्या हो रही है। साथ ही स्कूल को जाते बच्चे कई बार गंदे पानी में गिर जाते हैं।
साथ ही सड़क पर गंदा पानी बहने से संक्रामक रोगों के बढ़ने की आशंका भी बनी रहती है। वहीं बरसात के दिनों में गन्दा पानी बरसाती पानी के साथ सड़क पर इधर उधर फैल जाता है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: प्रशासन की लापरवाही से अस्पताल ही बना बीमारियों का घर
यह भी पढ़ें: बाइक सवार आमने-सामने टकराए, गंभीर घायल जिला अस्पताल रेफर
इन सारी समस्याओं पर स्थानीय जिम्मेदार लोग कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं वहीं प्रशासन भी कोई जिम्मदारी नहीं निभा रहा है।