महराजगंज: नालियां हुई जाम, सफाई कर्मचारी नहीं ले रहे सुध

डीएन ब्यूरो

जिले के कोल्हुई क्षेत्र के गावों में साफ-सफाई न होने पर ग्रामीणों में रोष बना हुआ है। जबकि सफाई कर्मचारी इस ओर कोई ध्‍यान नहीं दे रहे हैं। ग्रामीणों की मांग है कि जल्‍द से जल्‍द साफ सफाई करवाई जाए।



महराजगंज: जिले के कोल्हुई क्षेत्र में नाली जाम होने से ग्रामीणों को बहुत अधिक समस्‍या हो रही है। जबकि सफाई कर्मचारी इस अव्‍यवस्‍था की कोई सुध नहीं लेना चाहते हैं। ग्रामीणों में सफाई कर्मचारी और प्रशासन को लेकर जबरदस्‍त रोष है।

महराजगंज के कोल्‍हुई क्षेत्र की समस्‍याओं को ग्रामीणों को निजात मिलते नहीं दिख रही है। नालियां जाम हो गई हैं जिससे गन्‍दा पानी सड़कों पर बहता रहता है। जो कि जन स्‍वास्‍थ्‍य के लिए अच्‍छा नहीं है। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज VIDEO: बारिश ने खोली प्रशासनिक दावों की पोल, भारी जलजमाव से लोगों का बाहर निकलना दूभर

दीवाल के पास लगा कूड़े का ढे़र  

ग्रामीणों का कहना है कि कोल्हुई सोनारी गली में बनी हुई नाली बरसात और आम दिनों के पानी के लिए बनाई गई थी। हालांकि अब नाली ही लोगों की समस्या बन गयी है। बनाने के बाद शायद ही कभी नाली की साफ सफाई की गई हो जिसके कारण जगह-जगह नाली जाम हो गई है।

जबकि सफाई कर्मचारियों को इसकी साफ सफाई करने की कोई जरूरत नहीं दिखती है। वहीं लोगों का कहना है कि बारिश के मौसम में नाली साफ न होने से समस्‍या बढ़ जाती है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: सड़क पर बह रहा नाली का गंदा पानी, जिम्‍मेदार मौन










संबंधित समाचार