महराजगंज: एवरेस्ट स्कूल प्रकरण में तीनों आरोपी फिलहाल जेल में ही रहेंगे, कोर्ट ने 14 दिन के लिये बढ़ाई न्यायिक हिरासत
एवरेस्ट स्कूल के बाथरूम में गुप्त कैमरे लगाने के चर्चित मामले में अदालत ने स्कूल प्रबंधक समेत तीनों आरोपियों की ज्यूडिशियल रिमांड को 14 दिनों के लिये बढ़ा दिया है। इस मामले में सबसे पहले ताजा अपडेट पढ़ें- डाइनामाइट न्यूज़ पर..
महराजगंज: एवरेस्ट इंग्लिश स्कूल के बाथरूम में गुप्त कैमरा लगाये जाने के प्रकरण में स्कूल के प्रबधंक आखो पूरो समेत तीनों आरोपियों की ज्यूडिशियल रिमांड को 14 दिनों के लिये अदालत ने बढ़ा दिया है। आरोपियों को फिलहाल जेल में ही रहना पड़ेगा।
हालांकि इस मामले में आरोपियों की जमानत याचिका पर अब अगली सुनवाई के लिये 20 जुलाई की तिथी भी कोर्ट द्वारा तय कर दी गयी है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: अभिभावकों ने उठाया जायज सवाल- एवरेस्ट स्कूल की करतूत की सजा छात्रों को क्यों? डीएम से मिले पेरेंट्स
कोर्ट ने आरोपियों की ज्यूडिशियल रिमांड बढ़ाने का फैसला वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये किया।
इस मामले में गुरूवार को अपर सत्र न्यायाधिश प्रथम की अदालत ने सुनवाई की। मामले की गंभीरता को देखते हुए अदालत ने तीनों आरोपियों की जुडिशीयल रिमांड की अवधि को अगले 14 दिनों के बढ़ा दिया है। अदालत इस मामले में 01 अगस्त को फिर सुनवाई करेगा। हालांकि कोर्ट ने जमानत याचिका पर सुनवाई के लिये शुक्रवार (20 जुलाई) की तिथि को तय किया है।
यह भी पढ़ें |
Delhi Excise Policy: दिल्ली आबकारी मामले में पांच आरोपियों की जमानत खारिज, जानिये पूरा अपडेट