Maharajganj: डीएम सत्येन्द्र कुमार झा ने किया प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण, जानिए शिक्षकों के खिलाफ क्यों दिए कार्रवाई के आदेश

डीएन ब्यूरो

महराजगंज में नवागत डीएम सत्येन्द्र कुमार झा ने आज कंपोजिट विद्यालय धनेवा-धनेई का आकस्मिक निरीक्षण किया, इस दौरान अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की और विद्यालय परिसर का पेड़ दबंगों द्वारा काटने के मामले में एसडीएम और बीएसए को जांच के आदेश दिए। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

डीएम सत्येन्द्र कुमार झा ने किया प्राथमिक विद्यालय धनेवा का औचक निरीक्षण
डीएम सत्येन्द्र कुमार झा ने किया प्राथमिक विद्यालय धनेवा का औचक निरीक्षण


महराजगंजः नवागत डीएम सत्येन्द्र कुमार झा ने दूसरे दिन कंपोजिट विद्यालय धनेवा-धनेई का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लापरवाही और अव्यस्था को देखते हुए कुछ सख्त कदम भी उठाए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक निरीक्षण के दौरान 5 अध्यापक और अध्यापिका अर्चना वर्मा, सहायक अध्यापक नईम अहमद और शिक्षा मित्र निशा गुप्ता, रंजीता त्रिपाठी और राबिया खातून अनुपस्थित मिलीं। इस पर जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार झा ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अनुपस्थित शिक्षक, शिक्षिकाओं और शिक्षा मित्र का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया।

यह भी पढ़ें | महराजगंजः डीएम उज्ज्वल कुमार ने वृद्धाश्रम का किया औचक निरीक्षण, जाना वृद्धों का दर्द

निरीक्षण के दौरान कंपोजिट विद्यालय में कक्षाओं के साथ शौचालय और परिसर में गंदगी मिली। पीने के साफ पानी का अभाव था और विद्यालय की बाउंड्री वाल भी नहीं थी। इन सब अव्यवस्थाओं कम्पोजिट ग्रांट के संदर्भ में पूछे जाने पर प्रधानाध्यापिका द्वारा संतोषजनक उत्तर न मिलने पर जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार झा द्वारा इन सभी स्थितियों के प्रधानाध्यापिका और खंड शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस भेजकर समुचित कार्रवाई कर एक सप्ताह के अंदर उन्हें सूचित करने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया।

अव्यवस्था को लेकर जानकरी लेते हुए डीएम सत्येन्द्र कुमार झा 

इसके अलावा विद्यालय परिसर में लगे पेड़ को स्थानीय दबंग द्वारा जबरन काटने के संदर्भ में भी जॉइंट मजिस्ट्रेट सदर और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जांच कर जरूरी कार्रवाई कर उसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए हैं। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार ने कलेक्ट्रेट में फहराया तिरंगा झंडा










संबंधित समाचार