महराजगंज: नेपाल से निकलने वाली नदियों का DM, SP ने किया निरीक्षण

डीएन संवाददाता

नेपाल से निकलने वाली महाव नाला समेत कई नदिया उफान पर है। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

DM, SP ने किया निरीक्षण
DM, SP ने किया निरीक्षण


महराजगंज: नेपाल (Nepal) से निकलने वाला महाव नाला (Mahav Nala) इलाके में हर वर्ष तबाही मचाती है। बरसात (Rain) के दिनों में यहां बाढ़ (Flood) जैसी स्थिती पैदा हो जाती है। ऐसे में जिला प्रशासन अभी से महाव नाले पर बने तटबंध का निरीक्षण (Inspection) कर आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी अनुनय झा (District Magistrate Anunay Jha) और पुलिस अधीक्षक (SP) ने महाव नाला, चन्दन नदी (Chandan River) का निरीक्षण कर ताज़ा हालात की जानकारी ली है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: कसीनो में सबकुछ गंवाने के बाद नदी में कूदा युवक

जिलाधिकारी ने महाव नाले से उत्पन्न होने वाले बाढ़ के स्थायी समाधान हेतु सिचाई विभाग व वन विभाग की संयुक्त टीम को नाले का निरीक्षण कर विस्तृत आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। ताकि बाढ़ से बचाव हेतु जरूरी उपाय किये जा सकें।

निरीक्षण के दौरान डीएफओ, एडीएम पंकज वर्मा, सिचाई विभाग के अधिशासी अभियंता राजीव कपिल, अधीक्षण अभियंता आमोद कुमार सिंह समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें | Maharajganj: आधारशिला वृद्धाआश्रम का औचक निरीक्षण










संबंधित समाचार