महराजगंज: कोल्हुई पॉवर हॉउस का बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने किया घेराव, रात में ही करने लगे बिजली सही कराने की मांग

डीएन ब्यूरो

कोल्हुई क्षेत्र के बभनी खुर्द गांव मे एक हफ्ते बिजली से नहीं आ रहीं रही है। इससे परेशान हो कर रविवार की रात को कई ग्रामीणों कोल्हुई पॉवर हाउस को चारों तरफ से घेराव कर लिया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



कोल्हुई (महराजगंज): कोल्हुई क्षेत्र के बभनी खुर्द गांव मे एक हफ्ते बिजली से नहीं आ रहीं रही है। इससे परेशान हो कर रविवार की रात को कई ग्रामीणों कोल्हुई पॉवर हाउस को चारों तरफ से घेराव कर लिया। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने बिजली विभाग के एक कर्मचारी के खिलाफ मनमानी करने का आरोप भी लगाया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कोल्हुई क्षेत्र के बभनी खुर्द गांव में एक हफ्ते बिजली से नहीं आ रहीं थीं। बार बार शिकायत करने के बाद भी कर्मचारी नहीं सुन रहे थे जिससे तंग आकर रविवार की देर शाम दर्ज़नों की संख्या में ग्रामीणों ने पावर हाउस का घेराव कर बिजली सही कराने की मांग करने लगे। एक बिजली विभाग के एक कर्मचारी के खिलाफ मनमानी करने का आरोप लगाया कि बार बार शिकायत करने के बाद भी वह कोई कार्यवही कर रहा है। 

यह भी पढ़ें | LockDown in Maharajganj: देखें फालतू में बाइक पर घूम रहे लोगों को कैसे निपटा रही पुलिस, उठा रही सख्त कदम

पावर हॉउस पर पहुंचे ग्रामीणों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि पिछले पांच दिनों से लाइट खराब है जिससे दैनिक दिनचर्या प्रभावित हो रहीं उपर से गर्मी की मार। रात के अंधेरे में विषैले जीव जैसे सांप, बिच्छु के कांटे का डर बना रहता है। 

डाइनामाइट न्यूज की टीम ने मौके से JE कोल्हुई को फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया,पता चला कि उनकी पत्नी की तबीयत बहुत खराब है, जिससे वो परेशान है।
 
फिर देर रात SDO से बात करने पर उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को फोन पर समझाया गया है, अभी रात हो गई है सुबह जल्द ही बिजली सही करा दी जाएगी। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: प्रधानमंत्री मोदी के सौभाग्य योजना की खुली पोल, न बत्ती जली, न मीटर लेकिन फिर भी ग्रामीणों को थमा दिया बिल










संबंधित समाचार