महराजगंज: दवा कारोबारी के खिलाफ ड्रग विभाग की छापेमारी, स्टोर से लेकर घर-गांव तक रेड, जानिये पूरा मामला
महराजगंज जनपद में एक दवा व्यवसाई के यहां अवैध दवा की आशंका पर ड्रग विभाग ने छापेमारी की है। दवा कारोबारी के स्टोर से लेकर घर तक रेड की गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कोल्हुई (महराजगंज): जनपद के कोल्हुई कस्बे में एक मेडिकल स्टोर पर उस समय भारी हड़कंप मच गया, जब वहां भारी पुलिस बल के साथ ड्रग विभाग की टीम पहुंची। अवैध दवा की आशंका पर ड्रग विभाग की टीम ने कारोबारी के मेडकल स्टोर के अलावा उसके घर-गांव में भी छापेमारी की।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: फरेंदा पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर अवैध लहन व उपकरण को किए नष्ट, आरोपी हुए फरार जानें पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अवैध दवा के मामले में कुछ युवक सोनौली बार्डर पर पकड़े गये थे। इन लोगों को टीम ने अवैध दवा सप्लाई करने के आरोप में पकड़ा था। इन आरोपियो ने कोल्हुई के एक मेडिकल स्टोर से दवा खरीदना कबूल किया था। इन्ही युवकों से मिली सूचना के आधार ड्रग विभाग ने मेडिकल स्टोर संचालत के खिलाफ छापेमारी की।
जानकारी के मुताबिक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी के दौरान ही भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। मेडिकल संचालक के घर भी पुलिस बल लगा दिया गया था। दुकान से जांच पड़ताल के बाद ड्रग विभाग की टीम स्टोर संचालक के गांव में पहुँची और वहां कारोबारी के घर की तलाशी ली गई। मामले की गम्भीरता को देखते हुए फरेंदा सीओ कोमल मिश्रा व एसडीएम दिनेश मिश्रा भी कारोबारी के गांव पहुँचे। छापेमारी टीम करीब 6 घंटे से छानबीन में लगी हुई है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः भारत-नेपाल के सोनौली बार्डर पर नशीली दवाओं के साथ दो तस्कर पकड़े गये, ऑल्टो कार से करते थे तस्करी
डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में एसडीएम फरेंदा दिनेश दत्त मिश्र ने बताया कि दवा व्यवसाई के घर प्रतिबंधित दवा मिली है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।