महराजगंज: फरेंदा पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर अवैध लहन व उपकरण को किए नष्ट, आरोपी हुए फरार जानें पूरा मामला
यूपी के महराजगंज में गुरुवार सुबह पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर बड़ी कार्यवाही की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
फरेंदा (महराजगंज): फरेंदा पुलिस की टीम ने गुरूवार को अवैध शराब निर्माण व बिक्री पर रोक लगाने के निरनाम पश्चिमी गांव में छापेमारी किया। टीम के लोगों ने छिपाकर रखी गई 20 कुंतल लहन, भठ्ठियां व शराब बनाने का उपकरण को नष्ट किया। छापेमारी की कार्रवाई से कारोबारियों में भगदड़ मच गई।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की छापेमारी महज दिखावा, भट्टियां टूटती..पर आरोपी नहीं मिलते, जानिये वजह
टीम के लोगों ने पूरे गांव में दबिश देकर लोगों के घरों व खेतों में छिपाकर रखी गई लहन को नष्ट किया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार थानाध्यक्ष फरेंदा अभिषेक सिंह ने कहा कि ग्रामीणों को अवैध शराब का निर्माण व बिक्री नहीं करना चाहिए। इससे शराब बनाने वाले के साथ ही इसका सेवन करने वाले लोग भी प्रभावित होते हैं। इस दौरान उप निरीक्षक मधुकर सिंह, गंगोत्री यादव, मनीष कुमार राम, आशुतोष पाठक, क्लीमुल्लाह खा, अतुल कुमार,महिला उप निरीक्षक प्रिया गिरी, अंजली राय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।