महराजगंज: ट्रक चालक के नशे ने ली युवक की जान, युवक की मौत से आक्रोशित लोगों का सड़क पर फूटा गुस्सा, देखिये वीडियो

डीएन ब्यूरो

नशे में धुत्त ट्रक चालक ने बाजार जा रहे युवक को रौंद डाला। स्कूटी सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक की मौत सेआक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर अपना गुस्सा निकाला। पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: नशे में चूर एक ट्रक ड्राइर ने एक युवक की जान ले ली। स्कूटी से बाजार जा रहे युवक को नशे में धुत्त ट्रक चालक ने रौंद डाला, जिससे युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से आक्रोशित लोगों ने नारेबाजी कर सड़क को देर तक जाम किये रखा। प्रशासन के काफी समझाने-बुझाने के बाद गुस्साये लोगों ने किसी तरह जाम समाप्त किया। दोषी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ट्रक की चपेट में आकर रिंकू की मौके पर मौत (फाइल फोटो) 

मिली जानकारी के अनुसार सिसवा कस्बे के दक्षिण टोला निवासी 32 वर्षीय रिंकू पूरी पुत्र मंगनी पूरी सोमवार शाम को करीब आठ बजे अपने घर से स्कूटी से बाजार जाने के लिए निकला था। इसी दौरान वह घुघली की तरफ से तेज गति से आ रहे अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गया। ट्रक की चपेट में आने से रिंकू की मौके पर ही सर फटने से दर्दनाक मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत

युवक की मौत की सूचना के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया। आक्रोशित मोहल्लेवासी सड़क पर उतर आए। लोगों ने सिसवा-घुघली मार्ग को जाम कर दिया। इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लिया। ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

बताया जा रहा है कि ट्रक चालक शराब के नशे में धुत्त था। इस घटना के पूर्व भी ट्रक चालक ने कोठीभार के समीप एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। मामले में सिसवा चौकी प्रभारी रणविजय वर्मा ने बताया कि मृतक के भाई के तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: गाड़ियों समेत दुकानों को क्षतिग्रस्त कर इस तरह मौत के मुंह में समाया टैंकर ड्राइवर










संबंधित समाचार