Maharajganj: एनसीसी शिविर में युद्ध के दौरान कैसे आक्रामक होकर दुश्मनों पर टूटना है कैडेटों को सिखाए गए गुर, जानिए डाइनामाइट न्यूज पर क्या बोले कर्नल आशुतोष मिश्रा
एनसीसी कैडेट्स को कैंप में एकता और अनुशासन के बारे में बताया गया और भी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
महराजगंज: स्थानीय समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को NCC कैडेट्स के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन 102 UP बटालियन की तरफ से विभिन्न कार्यक्रम संचालित किये गये।
प्रातः काल रस्साकशी के माध्यम से बालक बालिकाओं की अलग-अलग टीम बना कर शक्ति प्रदर्शन द्वारा इस खेल को सम्पन्न किया गया। वहीं सेना के जवानों तथा 1. एसोसिएट एन सी सी अधिकारियों के बीच भी रस्साकशी प्रतियोगिता करायी गयी ।
प्रशिक्षण के दूसरे सत्र में .22 रायफल तथा 7.62 mm रायफल के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी कैम्प कर रहे कैडेरों को दी गयी। युद्ध के दौरान आक्रामक हो कर युद्ध करने की हथियार सहित कला भी बालक व बालिकाओं को बखूबी समझायी जा रही है, जिसमे कैडेट्स काफी रुची ले कर सीख रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: बिजली विभाग के मेगा कैम्प में हुई लाखों की वसूली, लोगों के घरों की कटी बिजली
प्रत्येक दिन सायंकाल संस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा मनमोहक देश भक्ति गीत के द्वारा रंगारंग
कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जा रहा है। गेस्ट लेक्चर के माध्यम से अग्निशमन यन्त्रों के प्रयोग की भी जानकारी दी जा रही है।
कैम्प कमाण्डेंट कर्नल अखिलेश मिश्रा ने रस्साकशी। प्रतियोगिता का उद्दाघाटन करते हुए बताया कि युद्ध में प्रयोग की जाने वाली सभी तकनिकी की जानकारी कैडेरस को कैम्प के दौरान दी जा रही है। सभी प्रकार के हथियारों का प्रशिक्षण, आक्रामकता का अम्पास तथा हथियारों के साथ भी सिखलाया जा रहा है। एसोसिएट ड्रिल करना अधिकारी आदित्य नाथ शुक्ल ने बताया कि 9 जून 23 एन सी सी को प्रातः 6:30 बजे ग्रुप कमाण्डर ब्रिगेडियर दिपेन्द्र रावत द्वारा कैम्प का निरीक्षण किया जाएगा उनके द्वारा क्वार्टर गार्ड, फ्लैग एरिया का विधिवत निगरानी करने के बाद कैडेट के निवास स्थान, रहन सहन, बंकर बरिंग, वायोनेट फाइटिंग का निरीक्षण करने के बाद सभी एन सी सी अधिकारीयों से औपचारिक मुलाकात का कार्यक्रम है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः फरेंदा ब्लाक में चला क्षय रोग अभियान जागरुकता कैंप
कैम्प प्रशिक्षण में लेफ्टिनेट हेमन्त यादव, सर्वजीत, सन्तोष कुमार कश्यप, राजवीर सिंह, राकेश कुमार साहनी, सतीश पासवान द्वारा कैडेट्स को विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दिया जा रहा