महराजगंज: दशहरा और मुहर्रम एक ही दिन, प्रशासन हाई अलर्ट पर
इस बार हिंदुओं और मुसलमानों के खास त्योहार दशहरा और मुहर्रम दोनो एक ही दिन आ रहे हैं। दोनो त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संमन्न कराने के लिए महराजगंज जिले में प्रशासनिक अमला पूरी तरह से हाईअलर्ट पर है।
महराजगंज: इस बार हिंदूओं का खास त्योहार दशहरा और मुस्लमानों का खास त्योहार मुहर्रम दोनों एक ही दिन मनाया जाने वाला है। दोनों त्योहार दोनों धर्मों के लोगों का गहरी आस्था से जुड़े हैं। दोनों त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन के लिये जनपद का पूरा प्रशासनिक महकमा हाई अलर्ट पर है।
यह भी पढ़ें: महराजगंज: विधायक ने किसानों को बांटे ऋण मोचन प्रमाण पत्र
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: दुर्गा पूजा और दहशरा को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक, जानें लिए गए कौन से नए फैसले
दोनों त्योहारों के मौके पर कोई उपद्रव न हो, इसके लिए आज महराजगंज के जिलाधिकारी विरेन्द्र सिंह और पुलिस अधीक्षक आर. पी. सिंह के आदेश पर सभी सीओ, थानेदारों और आला अधिकारियों के साथ कोतवाली में बैठक बुलायी गई। इस बैठक के दौरान जिलाधिकारी विरेन्द्र सिंह द्वारा बैठक में मौजूद सभी लोगों को उपद्रवियों से निपटने के लिए खास निर्देश दिये गये।दोनों त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संमन्न कराने के लिए पूरे जिले में प्रशासनिक अमला पूरी तरह से अलर्ट है।
यह भी पढ़ें |
उत्तर प्रदेश में दशहरे की धूम, सप्तमी पर खोली गयी मां दुर्गा की आंखें, तीन दिन तक चलेगा मेला
बैठक के दौरान एसपी ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि इन त्योहारों के दिन डी.जे. पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध रहेगा और सभी दुर्गा पंडालों पर पुलिस का सख्त पहरा रहेगा। बैठक में मुहर्रम का त्यौहार शांति से मनाये जाने और ताजिया पर भी चर्चा हुई । एसपी ने बैठक में आदेश दिया कि जिले के सभी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील जगहों को चिन्हित करें और वांटेड और वांछित अपराधियों पर भी कड़ी नजर रखें ।