महराजगंजः बिल जमा न करने पर 82 बकाएदारों के कटे बिजली कनेक्शन, FIR की चेतावनी
सिसवा नगर व देहात क्षेत्र में विधुत विभाग द्वारा छेड़े गये अभियान से क्षेत्र में खलबली मच गई। विभाग ने कस्बे व क्षेत्र के 82 बकाएदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने के साथ राजस्व वसूली की। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
सिसवा बाजार (महराजगंज): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बिजली बिल (Electricity Bill) बकाएदारों के खिलाफ बिजली विभाग (Electricity Department) लगातार अभियान (Campaign) चला रही है। लेकिन इसके बावजूद भी उपभोक्ताओं (Consumers) पर कोई असर नही पड़ रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अब विभाग अभियान चलाकर बकाएदारों पर बिजली बिल न जमा होने के स्थिति में कनेक्शन विच्छेदन कर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी जा रही है।
जानें पूरा मामला
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: बिजली विभाग के मेगा कैंप में शिकायत लेकर पहुंचे उपभोक्ता
सिसवा नगर व देहात क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा छेड़े गये अभियान से क्षेत्र में खलबली मच गई। विभाग ने कस्बे व क्षेत्र के 82 बकाएदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने के साथ राजस्व वसूली की। बता दें कि विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों व शासन के आदेश पर बकाया वसूली के लिए सिसवा कस्बे व ग्रामीण क्षेत्र में 25 हजार से ज्यादा बिजली बिल बकाया होने की स्थिति में सिसवा उपखण्ड अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी व अवर अभियंता अनुज कुमार के नेतृत्व में लगातार कनेक्शन काटने का अभियान चलाया जा रहा है।
सिसवा टाउन में 13 व देहांत क्षेत्र के भारतखंड पकड़ी में 51, हरपुर पकड़ी में 18 बकायदारों के कनेक्शन विच्छेदन कर दिए गए। साथ ही डेढ़ लाख की राजस्व वसूली भी की गई। जबकि दो घरेलू उपभोक्ताओं का लोड़ बढ़ाया गया।
उपखंड अधिकारी बोले
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: भीषण गर्मी में पावर कट से जनता परेशान, बिजली विभाग की मनमानी ने लोगों की उम्मीदों पर फेरा पानी
इस संदर्भ में उपखंड अधिकारी आशुतोष ने कहा कि 25 हजार से ज्यादा ऐसे उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन प्राथमिकता के तौर पर काटा जा रहा है जिनका बिजली का बिल बकाया 25 हजार से ऊपर व जिन्होंने कनेक्शन के पश्र्चात के बाद भी एक बार भुगतान नहीं दिया तथा ऐसे भी उपभोक्ता जो पिछले 6 माह से भुगतान नहीं किया। ऐसे उपभोक्ता पर कार्यवाही की जा रही है।
कनेक्शन जोड़ने पर मुकदमा
एसडीओ ने बताया कि अगर कोई उपभोक्ता बिना बिल जमा कराए या विभागीय अनुमति के कनेक्शन जोड़कर बिजली का उपभोग करता पाया जाएगा तो उपभोक्ता के साथ संबंधित बिजली विभाग के कर्मचारी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान अवर अभियंता अनुज कुमार, लाइनमैन अजय, सागर शिवनाथ सहित आदि कर्मचारी मौजूद रहे।