महराजगंज: भीषण गर्मी में पावर कट से जनता परेशान, बिजली विभाग की मनमानी ने लोगों की उम्मीदों पर फेरा पानी
महराजगंज के कई क्षेत्रों में तेज गर्मी और उमस के बीच बिजली की बेवफाई भी लोगों पर भारी पड़ रही है। जनता को भारी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बृजमनगंज (महराजगंज): तेज गर्मी और उमस के बीच बृजमनगंज के लोगों को विद्युत समस्या से बुरी तरह जूझना पड़ा रहा है। सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा हवा हवाई साबित हो रहा है। रमजान के महीने में विद्युत आपूर्ति अस्त-व्यस्त होने से रोजेदारों को भी काफी दुश्वारियां का सामना करना पड़ रहा है। बिजली कट से मिल रहे झटकों ने लोगों का बुरा हाल कर दिया है।
बृजमनगंज में पिछले एक हफ्ते से क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति व्यवस्था बद से बदतर हो गई है और लोगों को बिजली नहीं मिल पा रही है। पिछले एक सप्ताह से उचित सप्लाई न मिलने से उपभोक्ताओं को गर्मी के साथ पावर कट की बड़ी समस्या से जूझना पड़ रहा है। चिलचिलाती धूप, भीषण गर्मी और उमस के दौर में बिजली की आपूर्ति बाधित रहने से रोजेदारों को भी काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: कब सुधरेगा बिजली विभाग, झुलसाती गर्मी के बीच भीषण विद्युत कटौती से लोगों को लग रहा करंट, जनता में हाहाकार
सरकार की ओर से ग्रामीण इलाकों के लिए 18 घंटे बिजली आपूर्ति का रोस्टर निर्धारित किया गया है लेकिन क्षेत्रवासियों को 24 घंटे में कुल मिलाकर 5 से 6 घंटे भी बिजली पूरी तरह नहीं मिल पा रही है। रात में बिजली आती भी है तो फिर हर एक दो घण्टे पर ट्रिप होती है और बिजली की आवाजाही बनी रहती है। ऐसे में बिजली की आपूर्ति व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है।
नगर पंचायत के लोगों का कहना है कि नगर पंचायत बनने के बाद विद्युत व्यवस्था में सुधार की उम्मीद थी, लेकिन विद्युत विभाग की मनमानी से इन उम्मीदों पर पानी फिर रहा है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः बिल जमा न करने पर 82 बकाएदारों के कटे बिजली कनेक्शन, FIR की चेतावनी