महराजगंज: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर गरजे सरकारी कर्मचारी, कहा- मांगे पूरी न होने तक काम काज रहेगा ठप
महराजगंज में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षक संघ पनियरा ब्लाक के कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन दिया। प्रदर्शन के दौरान गुस्साये कर्माचारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक काम काज ठप रहेगा। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट...
महराजगंज: पनियरा विकास खण्ड के अंतर्गत पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षक संघ पनियरा ब्लाक के कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन दिया। कर्मचारियों ने धरना स्थल पर जमकर नारेबाजी भी की।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: ग्राम विकास अधिकारी संघ का सीडीओ ऑफिस पर धरना-प्रदर्शन, आन्दोलन की चेतावनी
इस दौरान पनियरा क्षेत्र के लगभग सभी प्राथमिक विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के पठन-पाठन का कार्य बाधित रहा। धरने के दौरान उपस्थित कर्मचारियों का कहना है कि अगर हमारी मांगों को सरकार ने पूरा नहीं किया तो उसका खामियाजा केंद्र सरकार को 2019 के लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: प्रेरकों ने शिक्षक दिवस को मनाया काला दिवस के रूप में
पनियरा बीआरसी परिसर में यह धरना 6 फरवरी से 12 फरवरी तक चलेगा। कर्मचारियों का कहना है कि अगर जब तक हमारी मांगों को मंजूरी नही दी जाती तब तक पठन-पाठन का कार्य बहिष्कृत रहेगा और विद्यालयों में ताला बंद कर दिया जायेगा। धरने के दौरान समस्त विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।