जनता ने मौका दिया को बदल दूंगा सिसवा विधानसभा की तकदीर: पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल
निचलौल और सिसवा ब्लाकों के कार्यक्रम के बाद लगातार तीसरे दिन बुधवार को मिठौरा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले समाजवादी पार्टी के परसौनी, जगदौर व मिठौरा सेक्टर के बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन भागाटार स्थित फूलबदन इंटरमीडिएट कालेज में आयोजित हुआ। डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर:
मिठौरा (महराजगंज): यदि जनता ने मुझे मौका दिया तो मैं सिसवा विधानसभा की तरदीर बदल दूंगा। यह कहना है पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल का।
वे मिठौरा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले समाजवादी पार्टी के परसौनी, जगदौर व मिठौरा सेक्टर के सेक्टर प्रभारियों, सह-प्रभारियों और बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
श्री टिबड़ेवाल ने बूथ अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं के भरोसे सपा 2022 का चुनाव सिसवा विधानसभा से जीतेगी। सपा की जीत में नौजवानों की सबसे अहम भूमिका होगी।
उन्होंने कहा कि मैं चुनाव जीतने के बाद बूथ अध्यक्षों से सलाह लेकर क्षेत्र में विकास का काम करुंगा। हर एक बूथ अध्यक्ष अपने-अपने बूथ को पूरी मजबूती से संभालें तभी सपा चुनाव वोट जीतेगी।
निचलौल और सिसवा ब्लाकों के कार्यक्रम के बाद लगातार तीसरे दिन बुधवार को मिठौरा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले समाजवादी पार्टी के परसौनी, जगदौर व मिठौरा सेक्टर के बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन भागाटार स्थित फूलबदन इंटरमीडिएट कालेज में आयोजित हुआ।
सपा के सिसवा विधानसभा के अध्यक्ष और प्रधान संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष विद्या सागर यादव ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि वोटिंग वाले दिन अधिक से अधिक वोट साइकिल निशान को दिलाना। इसके लिए सभी बूथ अध्यक्षों को दिलो-जान से जुट जाना है।
बैठक में सेक्टर प्रभारी, सेक्टर सह-प्रभारी, मिठौरा ब्लाक के बूथ अध्यक्ष मौजूद रहे। इनमें प्रमुख रुप से महासचिव कैलाश प्रजापति, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के सिसवा विधानसभा अध्यक्ष भोजराज साहनी, सेक्टर प्रभारी राकेश यादव, सेक्टर प्रभारी तय्यब अंसारी, संदेश यादव, तौफिक अली, जिला सचिव कुंदन सिंह, ऋषभ दूबे, सत्यम पटेल, प्रहलाद गुप्ता, विजय बहादुर यादव, राम ईश्वर यादव, गुलाम रजा, अजय पांडेय, ऋषि गुप्ता, हदीश, अंगद वर्मा, विमलेश पटेल, शिव कुमार गुप्ता, शमीम अंसारी, सुनील निषाद, मतीन, अब्दुल रज्जाक, जय प्रकाश यादव, वीरेन्द्र, मोहम्मद जैश, पिंटू यादव, राजकुमार यादव, इरशाद अली, गोविंद यादव, अयूब, खुर्शीद, राहुल यादव, सदरे आलम, किशोर, रामु, महाजन, पंकज यादव, गिरजेश, दीप चंद यादव, मोहम्मद रफीक, नूर मोहम्मद, आशीष, शैलेन्द्र कन्नौजिया, राजकुमार यादव, अभिषेक, छांगुर आदि मौजूद रहे।