महराजगंज: 317, सिसवा सीट से चुनाव के लिये नामांकन के बाद बोले पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल- सिसवा की जनता की सेवा करना ही मेरा लक्ष्य
उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने गुरूवार को 317, सिसवा विधानसभा सीट से बतौर सपा प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर उन्होंने डाइनामाइट न्यूज़ के खास बातचीत करते हुए कहा कि वे सिसवा की जनता की सेवा करना चाहते हैं। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
महाराजगंज: उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने गुरूवार को 317, सिसवा विधानसभा सीट से बतौर सपा प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर जनता में भारी उत्साह देखने के मिला। नामांकन के बाद डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से खास बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सिसवा की जनता की सेवा करना ही मेरा लक्ष्य है। सिसवा को तहसील का दर्जा दिलाया जायेगा। जनता की हर परेशानी का समाधान, सरकार भ्रष्टाचार पर अंकुश, क्षेत्र का चहुंमुखी विकास आदि हमारी प्राथमिकताएं होगी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से बातचीत में सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने कहा कि मैं सिसवा से समाजवादी पार्टी और इसके गठबंधन दलों का प्रत्याशी हूं। सिसवा समेत महराजगंज जनपद की पांचों सीटों पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि वे हमेशा से ही सिसवा विधानसभा की जनता की सेवा में लगे रहे हैं। जब भी कोई मौका मिला तो सिसवा विधानसभा में बिना जनप्रतिनिधि या विधायक होते हुए भी कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि महराजगंज से निचलौल की सड़क सात मीटर की चौड़ाई में मैने ही पारित करवाई थी। उसका काम भी शुरू हो गया था। लेकिन उसके बाद सपा सरकार नहीं रही। लेकिन वह सड़क उसी प्रस्ताव पर पास हुई। उस सड़क के बिना जनता आज भी वहां परेशान औऱ उपेक्षित रहती। इसी तरह मैंने और भी कई तमाम कार्य किये और हर बार जनता की मददगादर बनने की कोशिश की।
सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने कहा कि जानकी घाट के पुल का एप्रोच 22 साल से नहीं बना था, जब सपा सरकार में मुझे मंत्री पद दिया गया तो मैंने पुल का वह अप्रोच बनवाने का कार्य किया। यहां स्थानीय स्तर पर जो भी समस्याएं रहीं, उन पर हमेशा ध्यान देने का मैंने प्रयास किया।
पूर्व मंत्री ने कहा कि हमने स्थानीय स्तर कभी किसी को कोई परेशानी नहीं होने दी। घूसखोरी और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया। जबकि अन्य दलो के जनप्रतिनिधि केवल अपने विकास के कार्य करते रहे। उन्होंने जनता की तरफ कभी मुड़कर नहीं देखा। जनता के दुख-दर्द में वे कभी शामिल नहीं रहे। मेरी पहली प्राथमिकता होगी कि जनता को कभी किसी तरह की परेशानी न हो। सरकारी भ्रष्टाचार, घूसखोरी, आतंक से भी समाज व जनता का बचाने का काम किया जायेगा। जनता औऱ स्थानीय स्तर पर चहुंमुंखी विकास पर कार्य किया जायेगा। इसमें कोई कमी नहीं रहेगी।
महराजगंज जनपद में 317, सिसवा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी व पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल के के मौके पर सपा के वरिष्ठ नेता सुनील सिंह, सपा जिला अध्यक्ष आमिर हुसैन, विधानसभा अध्यक्ष विद्यासागर यादव मौजूद रहे।