महराजगंज: घुघुली के लड़कों ने लुधियाना से सोशल मीडिया पर डाला आपत्तिजनक वीडियो, लगाये पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

डीएन ब्यूरो

कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद सिरफिरों की एक के बाद एक करतूतें सामने आ रही हैं। जिले के घुघुली कस्बे के कुछ लड़के लुधियाना में काम करते हैं और इन्होंने सोशल मीडिया पर देश विरोधी टिप्पणी करते हुए पाकिस्तान के पक्ष में नारेबाजी की है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव खबर..



महराजगंज: देश भर में जहां कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद गुस्से का माहौल है वहीं युवा पीढ़ी के कुछ भटके हुए लड़के अज्ञानता में देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं। सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: क्या महिला पत्रकार के चक्कर में अजय पाल शर्मा की हुई एसएसपी नोएडा के पद से छुट्टी?

जिसमें बताया जा रहा है कि लुधियाना में रह रहे घुघुली इलाके के कुछ लड़कों ने बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज के घुघुली के तीनों मनबढ़ लड़कों को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार, डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का बंपर असर

यह भी पढ़ें: महराजगंज: सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे हरपुर गांव, शहीद जवान पंकज त्रिपाठी को दी श्रद्धांजलि

इस वीडियो को कुछ लोगों ने ट्विटर के माध्यम से डाइनामाइट न्यूज़ को भेजा है। साम्प्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश करने वाले इस वीडियो की जांच कर दोषियों के खिलाप कड़ी कार्रवाई की मांग की गयी है। इस वीडियो को ट्विटर पर यूपी पुलिस, डीजीपी और पीएमओ को भी टैग किया गया है।

इस बारे में जब डाइनामाइट न्यूज़ ने घुघुली के थानेदार मनीष सिंह से पूछा तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आ गया है और इसकी जांच साइबर सेल से करायी जा रही है। जांच के बाद इस मामले मे दोष सामने आने पर सख्त कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें: महराजगंज के शहीद जवान पंकज त्रिपाठी को सरकार की ओर से दिया जा रहा है ये-ये सम्मान..

ये मनबढ़ लड़के घुघुली में बम विस्फोट करने की खुलेआम धमकी दे रहे हैं। 










संबंधित समाचार