महराजगंजः फरेंदा थाने से 500 मीटर की दूरी पर दो घरों में चोरी, जानिये पूरी डिटेल

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद में फरेंदा कोतवाली से महज 500 मीटर की दूरी पर चोरों ने दो घरों में चोरी की घटना को दिया अंजाम पढ़िए डाइनामाइट न्यूज पढ़े पूरी खबर

घर मे चोरी के बाद बिखरा सामान
घर मे चोरी के बाद बिखरा सामान


महराजगंज: फरेंदा थाना से महज 500 मीटर दूर फरेंदा कस्बे के निराला नगर कॉलोनी स्थित दो घरों में शनिवार की रात चोरी होने की खबर है। घटना के दौरान दोनों ही परिवार के लोग घर में ताला बंद कर कही बाहर गए हुए थे। जब घर वापस लौटे तो उनके होश उड़ गए। देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है। घर में सामान बिखरे हुए हैं।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: बेखौफ चोरों का रातभर गांव में तांडव, नकदी-जेवर समेत लाखों का कीमती माल ले उड़े

चोरी की जानकारी परिवारजनों को शाम को हुई। जिसके यहां चोरी हुई उसमें एक घर अधिवक्ता ध्रुव नारायण गिरी की है। जबकि दूसरा घर डॉक्टर जलालुद्दीन का बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: ज्वैलर्स की दुकान में चोरी की जांच के लिये डॉग स्क्वायड की मदद, एसपी ने टीम के साथ किया मुआयना

सूचना पर पहुंची फरेंदा पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है।










संबंधित समाचार