महराजगंज: हाईवे कर्मचारियों ने रात का नहीं किया इंतजार, शाम से ही शुरू अतिक्रमण हटाने का काम
हाईवे का काम अभी तक रात के समय होता था लेकिन आज से रणनीति में बदलाव करते हुए शाम से ही काम शुरू कर दिया गया। कभी दिन कभी रात के इस क्रम ने लोगों के दिमाग में हलचल मचा रखी है। हाईवे निर्माण के लिए हटाए जा रहे अतिक्रमण और नगर उजड़ने की की हर खबर के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर..
महराजगंज: हाईवे निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। अभी तक हाईवे निर्माण में जुटी टीम रात में अतिक्रमण हटाने का कार्य करती थी लेकिन आज रणनीति बदलते हुए शाम से ही कार्य शुरू कर दिया गया।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सम्भावित दौरे को लेकर बढ़ी हलचल, अफसरों के निरीक्षण के दौर जारी
आवाजाही और अन्य समस्याओं को देखते हुए हाईवे के काम पर दिन में लगाम लगी रहती थी लेकिन आज शाम शुरू होते ही काम चालू कर दिया गया। अभी तक जिला मुख्यालय के पश्चिम में अतिक्रमण हटाया जा रहा था लेकिन अब जला मुख्यालय के तरफ जाने वाले रास्ते की ओर काम शुरू हो चुका है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: जानिए महराजगंज में मुख्यमंत्री योगी के संबोधन से जुड़ी बड़ी बातें
यह भी पढ़ें: हाईवे निर्माण में जुटे इंजीनियरों व ठेकेदारों की लापरवाही चरम पर
हालांकि इस कभी दिन कभी रात और कभी शाम की काम शुरू करने की रणनीति ने लोगों को भी मुसीबत में डाल रखा है। शाम से काम शुरू होने पर आवागमन वाले रास्ते पर भी असर पड़ता है।