महराजगंज: नेपाल-भारत सीमा पर लाखों रूपयों की खेप बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार
भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी टीम और पुलिस ने एक कार से लाखों रूपये बरामद कर तस्करी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह रुपये भारत से नेपाल भेजे जा रहे थे। पूरी खबर..
महराजगंज: भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान 83 लाख 20 हजार नेपाली मुद्रा और 44 हजार 970 भारतीय रुपयों की खैफ बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में प्रयुक्त यूपी नंबर की एक मारुति वैगनार कार को सीज कर दिया गया है। माना जा रहा है कि बरामद रुपये तस्करी के जरिये नेपाल भेजे जा रहे थे।
इंडो- नेपाल बार्डर पर स्थित ठूठीबारी एसएसबी चेक पोस्ट पर एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने इस मामले का भंडोफोड़ किया। चेकिंग के दौरान शक होने के आधार पर पुलिस ने वैगनार कार (UP53 CB 4398) को रोका। तलाशी लेने पर कार की डिक्की में रखे गये भारतीय और नेपाली रुपये बरामद किये गये।
यह भी पढ़ें |
बड़ी ख़बर: महराजगंज में आधी रात को नेपाल बार्डर पर गस्त कर रहे एसएसबी की टीम पर पथराव, दो लोग गिरफ्तार
गाड़ी में बैठे चार लोग भारत से नेपाल जा रहे थे। पकड़े गये आरोपियों में निरंजन कुमार पुत्र पंडित तिवारी निवासी सिवान बिहार, रामेश्वर सिंह पुत्र रामबहादुर, धर्मेन्द्र राव पुत्र सुभाष राव एवं मुंशरीफ पुत्र हनीफ (सभी गोरखपुर निवासी) को गिरफ्तार किया गया।
रामेश्वर सिंह पुत्र रामबहादुर अपने आप को रेलवे कोआपरेटिव बैंक का कर्मचारी बता रहा है। आरोपियों से पुलिस की पूछाताछ जारी है।