ब्लॉक प्रमुख चुनाव परिणाम: धानी, नौतनवा और घुघुली ब्लॉक के नतीजे डाइनामाइट न्यूज़ पर घोषित, देखिये कौन जीता-कौन हारा

डीएन ब्यूरो

महराजगंज में थोड़ी देर पहले संपन्न हुए ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नतीजे आ गये हैं। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये किस ब्लॉक से कौन बना ब्लॉक प्रमुख



महराजगंज: जनपद में आज छिटपुट घटनाओं को छोड़कर सात सीटों पर ब्लॉक प्रमुखों के लिये हुआ मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है। जिले में कुल 12 ब्लॉकों में से 5 प्रत्याशियों को पहले ही निर्विरोध निर्वाचित कर लिया गया था, जिसके बाद आज शेष सात ब्लॉकों अथवा सात सीटों के लिये चुनाव हुआ। नियत समय पर वोटिंग खत्म होते ही मतगणना शुरू हुई और चुनाव परिणाम सामने आने लगे।

यह भी पढ़ें: महराजगंज पुलिस की आंखों में धूल झोंक टॉप टेन अपराधी अनिल गुप्ता पहुंचा कोतवाली

डाइनामाइट न्यूज सबसे पहले अपने पाठकों को लक्ष्मीपुर ब्लॉक, मिठौरा ब्लॉक, बृजमनगंज ब्लॉक और निचलौल ब्लॉक के चुनाव परिणाम बता चुका है। अब डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये धानी, नौतनवां, घुघुली और निचलौल ब्लॉक प्रमुख के पद के लिये हुई वोटिंग के नतीजे। जानिये कौन-हारा जीता।

यह भी पढ़ें: महराजगंज जिले का कुख्यात गुंडा और गैंगेस्टर अनिल गुप्ता 6 महीने के लिए हुआ जिला बदर

नौतनवां ब्लॉक से भाजपा समर्थित प्रत्याशी राकेश मद्धेशिया विजयी घोषित किये गये। यहां से सपा समर्थित प्रत्याशी राधारमण चौधरी को 56 वोट मिले। राकेश मद्धेशिया 4 वोट से चुनाव जीत गये। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: ब्लॉक प्रमुख चुनाव में लक्ष्मीपुर, मिठौरा, बृजमनगंज और निचलौल के नतीजे डाइनामाइट न्यूज़ पर घोषित, देखिये कौन जीता-कौन हारा

यह भी पढ़ें: महराजगंज का चर्चित निक्कू जायसवाल हत्याकांड, सुनिये मृतक युवा व्यापारी के छोटे भाई धीरज की पीड़ा

लक्ष्मीपुर ब्लॉक प्रमुख पद पर अंजलि पांडेय पत्नी संतोष पांडेय विजयी घोषित की गई। अंजलि पांडेय  को 76 वोट मिले जबकि अन्य प्रत्याशी इंद्रावती पाठक को 29 वोट मिले। यहां एक वोट रद्द रहा। विजयी अंजलि पांडेय पूर्व सभापति गणेश शंकर पाण्डेय की बहू है।

यह भी पढ़ें: हिस्ट्रीशीटर अनिल गुप्ता पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, भेजा जेल

मिठौरा ब्लॉक में भी मतगणना पूरी हो चुकी है। यहां भाजपा समर्थित प्रत्याशी उर्मिला देवी पत्नी रामहरख गुप्ता विजयी घोषित की गईं है। उर्मिला देवी कुल 64 वोट पाकर विजयी हुईं। यहां से निर्दलीय प्रत्यशी रणजीत बहादुर सिंह को 48 वोट मिले। उर्मिला देवी 16 वोट से विजयी हुई है।

बृजमनगंज ब्लॉक से उदयराज यादव 90 वोट पाकर विजेता घोषित किए गए। यहां से खड़े अन्य दो उम्मीदवार राममिलन और बैजू को तीन-तीन वोट मिले। एक वोट निरस्त रहा। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: ब्लॉक प्रमुख की सात सीटों पर अंतिम सियासी घमासान जोरों पर, भारी सुरक्षा व्यस्था के बीच वोटिंग शुरु, जानिये ताजा अपडेट

निचलौल ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव में भाजपा के सर्मथन प्रत्याशी रमाशंकर गौतम पुत्र जगैसर को 62 वोट मिले जबकि उनके टक्कर में लड़ रही निर्दयी प्रत्याशी सलहता देवी पत्नी धनश्याम कनौजिया को 60 वोट मिले। जिससे भाजपा प्रत्याशी के सर्मथन 2 वोटों से विजयी हो गए।

घुघली ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव में भाजपा के समर्पित प्रत्याशी रीता देवी को 94 मत मिले जबकि उनके टक्कर में लड़ रही सपा प्रत्याशी आशा देवी को 7 वोट ही मिले। जिससे भाजपा प्रत्याशी के समर्पित रीता देवी विजयी हो गयी।

धानी ब्लॉक प्रमुख पर भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश पत्नी योगेन्द्र तिवारी 33 में 28 वोट पाकर विजयी हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने अबीर गुलाल की होली खेल कर जताई खुशी।










संबंधित समाचार