महराजगंज में गेहूं क्रय केन्द्रों का हाल.. बोरों की भारी कमी से खरीददारी प्रभावित, किसान परेशान

डीएन ब्यूरो

मिठौरा और सिंदुरिया इलाके के किसान काफी परेशान हैं। वजह है साधन सहकारी समितियों पर बोरों की भारी कमी होना। इसके चलते समितियां किसानों से गेहूं क्रय नही कर पा रही हैं। पूरी खबर..

साधन सहकारी समिति के कार्यालय के बाहर पड़ा अनाज
साधन सहकारी समिति के कार्यालय के बाहर पड़ा अनाज


सिंदुरियां (महराजगंज): मिठौरी और सिंदुरियां में साधन सहकारी समिति पर बोरे की कमी के कारण गेंहू का क्रय नहीं हो पा रहा है जिसकी वजह से किसान काफी परेशान हैं।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: सरकारी एजेंसियों को गेहूं देने से कतरा रहे कृषक, सहकारी समितियों से किसानों का मोह भंग क्यों, पढ़ें ये खास रिपोर्ट

बंद पड़ा सहकारी कार्यालय

साधन सहकारी समितियों पर खरीदारी न होने कारण किसानों को अपना अनाज प्राइवेट कांटों पर कम दामों में बेचना पड़ रहा है, जिससे किसानों को घाटा हो रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ से कई किसानों ने कहा कि कई दिनों से गेहूं की खरीदारी बंद है। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: ससुराल जा रहे युवक का रोड पर मिला शव, गांव में कोहराम










संबंधित समाचार