महराजगंज: मदर मरियम ग्लोबल स्कूल को मिला स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार
महराजगंज जिले में मदर मरियम ग्लोबल स्कूल को स्वच्छ विद्यालय पुरुस्कार दिया गया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
कोल्हुई (महराजगंज): कोल्हुई के खरहरवा में स्थित मदर मरियम ग्लोबल स्कूल को स्वच्छ विद्यालय पुरुस्कार दिया गया है। स्कूल की निर्देशिका डॉ मीना अधमी एवं प्रबंधक इंजीनियर समीर अधमी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया की मदर मरियम ग्लोबल स्कूल खरहरवा को मुख्य विकास अधिकारी महराजगंज द्वारा प्रदत्त "स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22" का शील्ड व प्रमाण पत्र प्रधानाध्यापक मनोज कुमार श्रीवास्तव द्वारा ग्रहण किया गया है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: जोखिम भरा है कोल्हुई से लोटन तक का सफर, प्रशासन की अनदेखी के कारण हो रही हैं दुर्घटनाएं
महराजगंज जिले में राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालयों की संख्या 17 सौ से अधिक है। राज्य सरकार ने विभिन्न मानकों के आधार पर विद्यालयों का श्रेणीकरण किया। जिसमें मदर मरियम ग्लोबल स्कूल ने जल शुद्धता एवं उपलब्धता में 90%, साबुन से हाथ धुलाई में 100% अंक प्राप्त कर पूरे जिले में "फाइव स्टार रेटिंग" प्राप्त की है। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार ने राज्य सरकार को अपना आभार व्यक्त किया है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः समाजसेवी का हुआ निधन, लोगों में दौड़ी शोक की लहर