सीएम योगी के इलाके में वर्षों से जिला सूचना अधिकारी की नियुक्ति नहीं, चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के हवाले विभाग, सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार बाधित
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इलाके महराजगंज जिले में कई वर्षो से जिला सूचना अधिकारी की नियुक्ति नहीं की गयी है। जिसके कारण सरकार के अच्छे कार्यो और योजनाओं का चुनावी साल में जनता के बीच प्रचार प्रसार नही हो पा रहा है। हैरानी की बात ये है कि चतुर्थ श्रेणी का एक कर्मचारी पूरे सूचना विभाग को संभाल रहा है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की खास रिपोर्ट
महराजगंज: तीस लाख की आबादी वाले महराजगंज जिले की जनता तक सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार का जिम्मा संभालने वाला विभाग यानि जिला सूचना अधिकारी कार्यालय कई सालों से मुखिया विहीन है।
चार साल से यहां किसी जिला सूचना अधिकारी की तैनाती ही नहीं की गयी है।
तीन कर्मचारियों के हवाले पूरा विभाग
चौंकाने वाली बात यह है कि सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के मामले में सरकार और जनता के बीच सेतू के रूप में काम करने वाला यह विभाग कुल तीन कर्मचारियों के भरोसे किसी तरह गिरता-पड़ता चल रहा है। हैरानी की बात ये है कि इन तीन कर्मचारियों में एक लिपिक, एक सिनेमा ऑपरेटर और एक चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी शामिल है। अब आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि विभाग किस तरह सीएम की योजनाओं को जनता तक पहुंचाता होगा।
एक तरफ यूपी की योगी सरकार द्वारा जनता के हित में तमाम योजनाओं की घोषणा की जा रही है लेकिन दूसरी तरफ जिले में सक्षम अधिकारियों और दक्ष कर्मचारियों की कमी के कारण ये योजनाएं जमीनी स्तर पर ढाक के तीन पात साबित हो रही हैं।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट गोशाला का हाल हुआ बेहाल
मुख्यमंत्री योगी भले ही जनता के लिये कितनी भी लोक लुभावन योजनाएं चला रहे हों लेकिन जब इन योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचेगी ही नहीं तो ये योजनाएं महज कागजी ही साबित होंगी।
योजनाओं का प्रचार प्रसार अटका
ऐसा ही कुछ हाल सीएम योगी के इलाके वाले जिला महराजगंज का है,जो वर्षो से जिला सूचना अधिकारी विहीन बना हुआ है। सूचना अधिकारी न होने के कारण सरकार की योजनाओं का जनता के बीच प्रचार प्रसार नही हो पा रहा है।
लंबे समय से नहीं हुई नियुक्ति
विभागीय जानकारी के अनुसार आखिरी बार जुलाई 2017 में जिला सूचना अधिकारी की तैनाती हुई और तत्कालीन सूचना अधिकारी के यहां से जाने के बाद यह जनपद जिला सूचना अधिकारी के बिना ही चल रहा है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: रमापति शास्त्री को प्रभारी मंत्री के पद से हटाया गया, नये प्रभारी मंत्री की हुई नियुक्ति
डीएम की मेहनत पर भी पानी
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक महराजगंज के जिलाधिकारी डा. उज्जवल कुमार लगातार सक्रिय रहते हैं ताकि शासन की योजनाओं का लाभ जनता को मिले लेकिन उनकी मेहनत पर तब पानी फिर जाता है जब सूचना विभाग उनकी मेहनत को ठीक तरीके से मीडिया कर्मियों तक नहीं पहुंचा पाता।
तीन कर्मचारियों को डिजिटल मीडिया की समझ नहीं
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश का सूचना एवं जनसंपर्क विभाग प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के अलावा लगातार डिजिटल मीडिया को बढ़ावा देने में लगा है, तमाम प्रतिष्ठित न्यूज़ वेबसाइट और वेब पोर्टल को सूचना विभाग ने मान्यता सूची में सम्मिलित किया है और हर महीने बड़े पैमाने पर विज्ञापन और प्रेस रिलीज देकर सरकार की नीतियों का व्यापक पैमाने पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है लेकिन महराजगंज में कार्यरत तीन कर्मचारियों को इतनी भी अक्ल नहीं कि वे कैसे प्रतिष्ठित डिजिटल मीडिया का उपयोग डीएम और सीएम द्वारा किये जा रहे के जनहित में कार्यों को प्रचारित करने में करें। अंदर की खबर ये है कि इन कर्मचारियों की मंशा है कि बिना मेहनत खानापूर्ति से काम चला लिया जाये। जितनी अक्ल उतना उपयोग की तर्ज पर कुछ अखबारों को विज्ञप्तियां बांट ये कोरम पूरा कर ले रहे हैं।