महराजगंज: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर धानी मे राप्ती नदी के किनारे कल होगा मेला और कुश्ती का आयोजन, श्रद्धालु लगाएंगे श्रद्धा की डुबकी

डीएन संवाददाता

जनपद के धानी में स्थित राप्ती नदी के घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालु स्नान करेंगे और मेले का आनंद भी उठाएंगे। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर।



धानी बाजार(महराजगंज) कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर धानी में स्थित राप्ती नदी के किनारे वर्षो से परम्परा के रुप में दंगल का आयोजन किया जाता है और इस दंगल में दूर–दूर से पहलवान आकार अपना–अपना जोर आजमाईश भी करते हैं।

यह धार्मिक मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा जी में डुबकी लगाने से हमारे पाप मिटते है तथा पुण्य की प्राप्ति भी होती है। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्थानीय श्रद्धालु राप्ती नदी में श्रद्धालु डुबकी लगाकर, गौ–दान कर के, सत्यनारायण भगवान का कथा सुनकर पुण्य फल प्राप्त करते हैं।

तो वही कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर धानी बाजार में स्थित राप्ती नदी के किनारे भारी दंगल व मेला का आयोजन भी किया जाता है। जहां केवल मण्डल स्तर के पहलवान ही नही बल्कि प्रदेश स्तर के पहलवान आकर अपना- अपना जोर आजमाईश करते हैं। इसके साथ मेले में भी भीड़ खचाखच भरी रहती है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: कार्तिक पूर्णिमा पर विराट दंगल, महिलाओं-पुरुषों ने आजमाई ताकत

 

मेले में खाझा व तमाम मिठाईयां बच्चो के खेलने के लिए झूला आदि का भी प्रबन्ध रहता है। हालाकि यह कोई पहला आयोजन नही है बल्कि वर्षो से परम्परा के रुप में ग्राम पंचायत कानापार द्वारा आयोजित की जाती है।

यह भी पढ़ें | महराजगंजः धानी बाजार में राप्ती नदी में डूबे युवक का 20 घंटे बाद भी नहीं लगा सुराग, एनडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी

इस दंगल के आयोजन में भीड़ भी इतना जबरजस्त रहता है कि प्रशासन के लिए भी बड़ी चुनौती रहती है। फिलहाल मौके का जायजा लेकर चौकी प्रभारी ने बताया कि सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है।

किसी को कोई समस्या नहीं होगी लेकिन जो भी लोग मेला व दंगल के अयोजन में आ रहे हैं उनसे अपील है कि शान्ति से मेले व दंगल का आनन्द ले। कोई भी व्यक्ति अगर अभद्रता करता है तो पुलिस उनके साथ सख्ती से निपटेगी। वही ग्राम प्रधान संजय सहानी ने बताया कि यह अयोजन परम्परागत है।

इसलिए परम्परागत तरीके से कार्तिक पूर्णिमा के एक दिन पहले भी नृत्य कार्यक्रम का अयोजन किया गया है। तथा कार्तिक पूर्णिमा के दिन दंगल व मेला का अयोजन किया गया है। किसी को कोई असुविधा नही होने दिया जाएगा।










संबंधित समाचार