महराजगंज: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर धानी में विशाल दंगल का आयोजन, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा के पहलवानों ने आजमाए जोर

डीएन संवाददाता

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर विशाल दंगल का आयोजन किया गया। दर्शकों से खचाखच मैदान भरा रहा। पढ़े पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



धानी(महराजगंज): कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर धानी बाजार के पास स्थित धानी खड़खड़िया घाट पर आयोजित दंगल में दिल्ली, पंजाब, गोरखपुर, हरियाणा मुजरी, सोहास, मेहदावल व अन्य जगहों के पहलवान दंगल में पहुंच कर जोर आजमाए। 

इस दंगल के फाइनल विजेता सोहास के गुड्डू यादव ने पंजाब के साहिल को पटकनी देकर विजेता का खिताब अपने नाम किया।  डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार धानी के दंगल में कुल 16 जोड़ी पहलवानों ने अपना–अपना दाव आजमाया जिसमे आशु यादव, अरविन्द यादव, मंजीत, सोनू, अंकुश, गंगा, विजय, राहुल, गुड्डू, गोलू, राजमंगल शिवानन्द व अन्य पहलवानो ने अपना–अपना दाव आजमा कर विजई घोषित हुए।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर धानी मे राप्ती नदी के किनारे कल होगा मेला और कुश्ती का आयोजन, श्रद्धालु लगाएंगे श्रद्धा की डुबकी

यह दंगल जो परम्परागत है वर्षो से कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दंगल का आयोजन किया जाता है। इस दंगल के आयोजक ग्राम प्रधान संजय सहानी ने फाइनल विजेता को 7 हजार का इनाम देकर दंगल के समाप्ति की घोषणा किए। वही इस अयोजन के साथ भारी मेला का भी अयोजन रहा जहां हजारों की संख्या में भीड़ उपस्थित रही।

मौके पर आयोजक संजय सहानी, केशव मणि त्रिपाठी, चंद्रकांत पाठक (ग्राम प्रधान भौरा) युवा नेता अविनाश प्रताप सिंह उर्फ (अंशु) दीपांशु मणि त्रिपाठी, संजय चौहान, अभिषेक अग्रहरि, कृष्णा यादव, अधिवक्ता सुनील मणि त्रिपाठी, गौतम श्रीवास्तव, रणविजय सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें | बृजमनगंज से तेज रफ्तार से आ रही डाक्टर की कार धानी मुख्य चौराहे पर 13 फीट गड्ढे में पलटी










संबंधित समाचार