महराजगंजः एक ही जमीन का तीन लोगों का बैनामा, अब दो बैनामेदारों के बीच विवाद, जानें अपडेट
महराजगंज के सदर तहसील अंतर्गत मुडिला चौधरी में सुदामा ने अपनी जमीन तीन लोगों को बैनामा कर दी। एक ने तो बैनामा वापस ले लिया अब दो बैनामेदार आपस में लड़ रहे हैं। पढ़ें डाइनमाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंजः जिले में सदर तहसील के ग्रामसभा मुडिला चौधरी में एक जालसाजी का मामला प्रकाश में आया है। जालसाजी भी ऐसी कि अपनी ही जमीन एक नहीं तीन-तीन व्यक्तियों को बैनामा कर दिया गया। एक व्यक्ति ने तो मानवता दिखाते हुए अपना बैनामा वापस ले लिया, लेकिन अब दो लोगों में आपस में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है। पीड़ित ने थाने से लेकर पुलिस अधीक्षक तक न्याय की गुहार लगाई पर समस्या का कोई हल नहीं निकला।
इस मामले के बाद अब बैनामा करने वाला व्यक्ति ही फरार हो गया है। पीड़ित व्यक्ति अर्जुन निवासी मुडिला चौधरी ने अपनी व्यथा डाइनामाइट न्यूज को बताई। अर्जुन ने बताया कि दो वर्ष पहले स्थानीय निवासी सुदामा से मैंने 22 डिस्मिल जमीन अपनी मां बगीइचा देवी के नाम से बतौर बैनामा ली थी। इसके करीब एक वर्ष बाद सुदामा ने इसी 22 डिस्मिल जमीन में से 20 डिस्मिल जमीन चंद्रिका सिंह को बैनामा कर दी।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः पिकअप पर नेपाली लहसुन लेकर जा रहे तस्करों पर हुई बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने लगाईं गंभीर धाराएं
उन्होंने कहा कि मामला मेरी जानकारी में आया तो मैंने चंद्रिका सिंह से बात की तो उन्होंने मानवता दिखाते हुए बैनामा वापस ले लिया। इसके बाद पता चला कि सुदामा ने मेरी 22 डिस्मिल जमीन में से 20 डिस्मिल जमीन अब गिरिजा पत्नी कैलाश को बैनामा कर दी है। पीड़ित अर्जुन ने बताया कि कैलाश से जब मैंने बात की तो मामला विवाद में बदल गया। विवाद थाने तक पहुंचा तो थानाध्यक्ष ने कहा कि दोनों आपस में बराबर बांट लो, जब तक विवाद न समाप्त हो।
थाने में कोई सुनवाई नहीं होने पर अर्जुन ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई पर कोई हल नहीं निकला। अब पीड़ित अर्जुन अपनी ही जमीन वापसी के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को विवश है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: बिजली विभाग पर आधा दर्जन युवकों ने बोला धावा, पावर हाउस पर कर्मचारियों संग की मारपीट