महराजगंज: लक्ष्मीपुर ब्लॉक का प्राथमिक विद्यालय बना पंचायत भवन, छात्रों के हक के कमरे पर नेताओं का कब्जा
महराजगंज जिले के लक्ष्मीपुर ब्लॉक से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। ब्लॉक के ग्राम रानीपुर के प्राथमिक विद्यालय में पंचायत भवन चलाया जा रहा है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
लक्ष्मीपुर (महराजगंज): लक्ष्मीपुर ब्लॉक से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। ब्लॉक के ग्राम रानीपुर के प्राथमिक विद्यालय में पंचायत भवन चलाया जा रहा है।
डाइनामाइट न्यूज की टीम जब लक्ष्मीपुर ब्लॉक के ग्राम रानीपुर के पंचायत भवन गई तो हैरान करने वाला नजारा देखने को मिला। यहां प्राथमिक विद्यालय के अंदर एक तरफ बच्चे पढ़ रहे थे, वहीं तरफ स्कूल के कमरे में गांव का पंचायत भवन चल रहा था।
गांव के लोगों ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि इससे विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को भी काफी परेशानी होती है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: जब लाखों की लागत से बने सामुदायिक शौचालय में लटके ताला तो खुले में शौच मुक्त कैसे हो भारत?
इस मामले में विद्यालय के हेड मास्टर्स ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि इस स्कूल में उनकी पोस्टिंग से पहले ही विद्यालय के कमरे में पंचायत भवन चल रहा था। उन्होंने ये भी बताया की कुछ हद तक जरूर इससे पढ़ाई मे दिक्कत होती है।
जिम्मेदारों का बयान
मामले मे ग्राम प्रधान मनोज ने डाइनामाइट न्यूज को बताया यहां पहले पंचायत भवन था बाद में प्राथमिक विद्यालय बन गया है।
मामले में खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप शर्मा ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि मामला गंभीर है, अभी संज्ञान में नहीं था, मौके पर जाकर जांच की जाएगी।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज ज़िला पंचायत चुनाव के लक्ष्मीपुर ब्लॉक वार्ड नंबर 17 के ग्राम बड़हरा विशम्भरपुर की जनता का मूड़
जॉइंट BDO विजय मिश्रा ने बताया कि अभी प्रकरण जानकारी में नहीं है यदि ऐसा है जाँच पड़ताल कर कारवाई की जाएगी।