महराजगंज: पनियरा में सीएम योगी की गढ्ढ़ा मुक्त सड़क योजना पंक्चर , रिपेयर के 3 हफ्ते बाद ही उखड़ी रोड

डीएन ब्यूरो

एक तरफ योगी सरकार यूपी की सड़कों को गढ्ढ़ा मुक्त बनाने की बात कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ पनियरा विकास खंड के अंतर्गत ग्राम सभा गांगी बाजार से भेडीया टोला की हाल ही में मरम्मत की गई सड़क दावों की पोल खोलती नजर आ रही है...



महराजगंज: पनियरा विकास खंड के अंतर्गत ग्राम सभा गांगी बाजार से भेडीया टोला  को जोड़ने वाली सड़क का हाल ही में मरम्मत की गई है लेकिन यह सड़क अब खुद ही सारे दावों की पोल खोलती नजर आ रही है। लोगों का कहना है कि मरम्मत के पहले ही ये सड़क लोगों के चलने के लिए अच्छी थी। जब से इस सड़क की मरम्मत की गई है तब से आये दिन कई लोग चोटिल हो रहे है। सीएम योगी के सख्त आदेश के बाद भी सड़क के मरम्मत के नियम की धज्जियां उड़ाई गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ने यहाँ की सड़क की पड़ताल की तो देखा की सड़क ठेकेदारों ने सड़क मरम्मत के नाम पर सरकारी धन का दुरूपयोग किया है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि सड़क बनवाने का काम ठेकेदारो के लिए लूट का धन्धा बन गया है। 

नियमों की उड़ी धज्जियां

यह भी पढ़ें | आजम की तस्वीर देख आगबबूला हुए मंत्री जी, आखिर क्या है पूरा मामला पढ़िए..

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत के दौरान वहां के ग्रामीणों ने बताया कि योगी सरकीर की राज में भी सडड़क ठेकेदारों ने सड़क मरम्मत के नाम पर खिलवाड़ किया है। इस सड़क के मरम्मत के नाम एक लेयर का निर्माण करना था और लगभग 16 लाख रूपये सरकार द्वारा दिया गया है, लेकिन ठेकेदारों ने सरकारी धन का दुरुपयोग किया है। इस मसले पर गांगी बाजार के निवासी श्याम का कहना है कि यहाँ के सड़को की मरम्मत गलत तरीके से की गई है, इस रास्ते जो लोग भी गुजरते है वे लोग ठेकेदार को दो गालिया देते हुए गुजरते है।

तीन हफ्ते में ही सड़क उखड़ना हुआ स्टार्ट

ग्रामीण राजाराम ने बताया कि इस सड़क का निर्माण तीन हफ्ते पहले ही हुआ है लेकिन इनके उखड़ने का सिलसिला शुरु हो गया। वहीं इस मामले में लल्लू गुप्ता का कहना है कि इन सड़कों से तो अच्छी तो पहले की टूटी सड़के ही थी, क्योंकि पुराने सड़के पर गिरकर बच्चे घायल तो नहीं होते थे लेकिन जब से सड़क की मरम्मत की गई है तब से इन सड़क पर गिरकर घायलों लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। 

यह भी पढ़ें | गर्भवती महिला ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा- 'तीन तलाक' को खत्म करवाएं

पूर्व प्रधान जगदीश गुप्त ने कहा कि मानको को ताक पर रखकर सड़को का मरम्मत कराया गया है। अगर देखा जाये तो छोटे छोटे कंकडों के साथ तारकोल के जगह ख़राब तरल तेल का प्रयोग किया गया है जिसकी वजह से सड़क की स्थति पहले से भी बदतर हो गई है। 










संबंधित समाचार